हाइलाइट्स
-
छिंदवाड़ा में घर के मुखिया ने की परिवार की हत्या
-
परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
-
सभी की हत्या कर खुद ने फांसी लगाकर दी जान
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में उस वक्त सनसनी फैल गई। जब एक युवक ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की हत्या कर फांसी लगा ली।
आरोपी ने सबसे पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटा, फिर मां-बहन, भाई-भाभी और दो भतीजियों-भतीजे को भी मौत के घाट उतार दिया।
फिर ताऊ के घर जाकर 10 साल बच्चे पर भी हमला किया, लेकिन वह जान बचाकर भाग गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
घटना तामिया तहसील में थाना (Chhindwara News) माहुलझिर के बोदल कछार गांव की है। जहां देर रात करीब 2.30 बजे आरोपी दिनेश उर्फ भूरा ने एक-एक कर 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काट दिया।
पूरा परिवार खत्म करने के बाद आरोपी युवक खुद भी फांसी पर झूल गया।
युवक ने परिवार की हत्या कर खुद को फांसी क्यों लगाई, यह अभी तक सामने नहीं आ पाया है। SP के मुताबिक, घटना की विस्तार से जांच की जा रही है।
वहीं कांग्रेस का आरोप है कि परिवार की बेरोजगारी और गरीबी से तनाव में था।
Chhindwara Breaking: छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने, एक साथ 8 लोगों की हत्या #chhindwarabreaking #mpbreaking #madhyapradeshnews #mpnews #mpcrime pic.twitter.com/rjcELm9pwc
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 29, 2024
घटना के बाद से गांव के लोगों में डर बना हुआ है। युवक ने परिवार की हत्या क्यों की, फिर खुदकुशी क्यों की, यह अभी सामने नहीं आ पाया है।
एसपी का कहना है कि 21 मई को ही आरोपी की शादी हुई थी। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। फिलहाल पूरी घटना की जांच की जा रही है।
वहीं कलेक्टर ने परिजन को 50-50 हजार की तत्काल सहायता राशि दी है।
इन लोगों को उतारा मौत के घाट
मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2.30 बजे आरोपी ने अपने अपने ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से हत्या करदी।
पत्नी उम्र 23 साल
मां उम्र 55 साल
भाई उम्र 35 साल
भाभी उम्र 30 साल
बहन उम्र 16 साल
भतीजा उम्र 5 साल
दो भतीजी उम्र 4 और डेढ़ साल
छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों की हत्या, मानसिक रूप से बीमार था आरोपी | Chhindwara News #chhindwara #murdercase #mpnews #madhyapradesh #BreakingNews pic.twitter.com/b2o9gpT7Ab
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) May 29, 2024
घटना पर सीएम मोहन यादव ने जताया दुख
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि घटना की जांच कराएंगे। मंत्री संपतिया उइके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं।
मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जब युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था तो उसका विवाह क्यों किया।
समाज से भी आह्वान है कि नए परिवार को बनाने के चक्कर में पुराना परिवार खत्म न करें। जिस बेटी को लेकर आए होंगे, उस पर भी क्या बीती होगी।
शोक की इस घड़ी में सरकार जो कर सकती है, वो जरूर करेगी।
मंडला से विधायक व मंत्री संपतिया उइने ने कहा
मंडला से विधायक मंत्री संपतिया उइके ने कह कि घायल बच्चे के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
वहीं कांग्रेस के आरोप पर कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील है। जब इनकी (कांग्रेस) की सरकार थी, तब अपराधों पर रोक नहीं लगाई, तो सुझाव क्या देंगे।
कमलनाथ ने एक्स पर ये लिखा
कमलनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- मध्यप्रदेश सरकार से घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करता हूं। मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग की है।
घटना को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी सरकार को घेरा है। जीतू पटवारी ने कहा नेता प्रतिपक्ष की अध्यक्षता में कमेटी का गठन होगा। सरकार को व्हाइट पेपर तैयार कर सुझाव दिए जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव