Chhattisgharh Corona: 24 घंटे में मिले 2,681 नए मरीज, रायपुर में धीमी हुई कोरोना की रफ्तार

रायपुर: Chhattisgharh Corona छत्तीसगढ़ में कोरोना का (Chhattisgharh corona) प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में 2,681 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। इनमें से रायपुर में सबसे ज्यादा 270 मरीज, दुर्ग से 266, राजनांदगांव से 254, बालोद से 55, बेमेतरा से 42, कबीरधाम से 44, धमतरी से 53 मरीज मिले हैं। नए केस को मिलाकर प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27,857 हो गई है।
धीमी हुई कोरोना की रफ्तार
हालांकि राहत की बात यह है कि रायपुर (Raipur Corona Update) में कोरोना की रफ्तार धीमी हुई है। इस माह के शुरुआत से ही संक्रमित मरीजों की संख्या 400 से ऊपर नहीं पहुंचा है, जबकि सितंबर में 500 से लेकर 1100 मरीज केवल रायपुर में मिल रहे थे। अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी रायपुर में 10 हजार से कम हो चुकी है। अब 9,800 मरीज सक्रिय हैं। वहीं आंकड़ों की बात करें तो 1 अक्टूबर को 358 नए मरीज सामने आए, 2 अक्टूबर को 395 मरीज, 3 अक्टूबर को 308 मरीज, 4 अक्टूबर को 307 मरीज और 5 अक्टूबर को 270 नए केस सामने आए हैं।
सावधानी बरते लोग
डॉक्टर्स और स्वास्थ्य अधिकारी की मानें तो कोरोना का पीक अभी नहीं आया है। आने वाले 2 हफ्ते तक अगर आंकड़े ऐसे ही रहे तो मूल्यांकन के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। हालांकि उन्होंने पूरी सावधानी बरतने की बात कही है।
इन शहरों में मिले नए केस
बलौदा बाजार में 87, महासमुंद में 77, गरियाबंद में 49, बिलासपुर में 129, रायगढ़ में 187, कोरबा में 174, जांजगीर चांपा में 182, मुंगेली में 32, जीपीएम में 12, सरगुजा में 78, कोरिया में 52, सूरजपुर में 68, बलरामपुर में 52, जशपुर में 22, बस्तर में 109, कोंडागांव में 42, दंतेवाड़ा में 55, सुकमा मे 48, कांकेर में 85, नारायणपुर में 25, बीजापुर में 129 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में 2,817 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए हैं। राज्य में आज कुल 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27857 है।
0 Comments