Governor Ramen Deka: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल रामेन डेका को नियुक्त किया है. नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका आज रायपुर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों ने स्टेट हैंगर में उनका धूम- धाम से स्वागत किया.
वहीं इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी स्टेट हैंगर में मौजूद थे, उन्होंने भी राज्यपाल का स्वागत किया. नवनियुक्त राज्यपाल रामेन डेका कल राजभवन में शपथ लेंगे.
सेवानिवृत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को बिदाई
वहीं आज स्टेट हैंगर में सेवानिवृत राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को बिदाई दी गई. कार्यक्रम में सीएम साय, मंत्री ओपी चौधरी, मंत्री केदार कश्यप, पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी हिस्सा लेने पहुंचे. विदाई के दौरान सेवा निवृत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने कहा कि साय सरकार छत्तीसगढ़ में अच्छा काम कर रही है.
CG News: नए राज्यपाल रामेन डेका पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव और कैबिनेट मंत्रियो, अफसरों ने किया स्वागत#GovernorRamenDeka #VishnuDeoSai #RameshBais #RamenDeka #chhattisgarh #newgovernor #president #draupadimurmu #appointment #breakingnews @vishnudsai @BJP4CGState pic.twitter.com/QNhOXIYvud
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 30, 2024
डबल इंजन की सरकार में तेजी से काम हो रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकसित भारत बनने की ओर आगे बढ़ रहा है. मेरा छत्तीसगढ़ में काम करने का अनुभव अच्छा रहा और मुझे यहां सरकार और शासन से पूरा सहयोग मिला.
राज्यपाल के रूप में विश्वभूषण हरिचंदन का कार्यकाल अच्छा रहा: CM
सीएम साय ने निवृतमान राज्यपाल हरिचंदन को विदाई देने के बाद कहा कि, राज्यपाल के रूप में उनका कार्यकाल अच्छा रहा. उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा और छत्तीसगढ़ में उनके नेतृत्व में तेजी से विकास हुआ. उन्होंने कहा कि हमें उनका मार्गदर्शन हमेशा मिला और आगे भी मिलता रहेगा. उन्होंने मुझसे जाते- जाते भी कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका लगाव हमेशा रहेगा.
9वें राज्यपाल बने रामेन डेका
रामेन डेका छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh New Governor) के 9वें राज्यपाल के रूप में नियुक्त किए गए हैं. वे मप्र के गवर्नर रामनरेश यादव और आनंदीबेन पटेल के राज्य का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं. वे राज्यपाल के रूप में 8 राज्यों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
विश्वभूषण डेढ़ साल रहे गवर्नर
बता दें कि इस समय छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh New Governor) के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन हैं. उन्हें फरवरी 2023 में छत्तीसगढ़ गवर्नर बनाया गया था. वे छत्तीसगढ़ के करीब डेढ़ साल इस पद रहे हैं. अब उनकी जगह असम के रमन डेका को ये जिम्मेदारी दी गई है.
कौन है रामेन डेका
छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल (Chhattisgarh New Governor) बनाए गए रामेन डेका असम के निवासी हैं. उनका जन्म 1 मार्च 1954 को असम के कामरूप जिले के सुआलकुची में हुआ. वे असम की मंगलदोई लोकसभा सीट से दो बार बीजेपी के टिकट पर सांसद रह हैं. BJP के संस्थापक सदस्यों में भी शामिल हैं. वे असम बीजेपी अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं.