Advertisment

छत्तीसगढ़ की बेटी का सपना होगा पूरा: CM विष्णुदेव साय ने की बैडमिंटन प्लेयर रितिका को आर्थिक सहायता देने की बात

Chhattisgarh Badminton Player Ritika: छत्तीसगढ़ की बेटी का सपना होगा पूरा: CM साय ने की बैडमिंटन प्लेयर रितिका को आर्थिक सहायता देने की बात

author-image
Manya Jain
Chhattisgarh Badminton Player Ritika

Chhattisgarh Badminton Player Ritika

Chhattisgarh Badminton Player Ritika: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री सीएम विष्णुदेव साय ने प्रदेश की बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव को आर्थिक सहायता देने की बात की है. दरअसल छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली रितिका ध्रुव के पिता मजदूरी का काम करते हैं.

Advertisment

बता दें रितिका की बैडमिंटन में बहुत ज्यादा रूचि है. रितिका ने हाल ही में बेंगलुरु में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स  ने बेंगलुरु में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडीसा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है.

रितिका आगे नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर खेलना चाहती है. इस संबंध में सीएम साय ने रितिका को सरकार से की ओर से पूरा सहयोग देने की बात कही है.

सीएम ने वीडियो कॉल पर की बात 

आपको बता दें छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव से वीडियो कॉल पर बात की है. सीएम साय ने रितिका को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता देने की बात कही है.

Advertisment

इस दौरान मुख्यमंत्री ने रितिका से बात करते हुए उसके बैडमिंटन के हुनर को सराहा और उसका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा कि हम आपके साथ हैं आपको बैडमिंटन के लिए के लिए जो भी सहायता व सुविधाएं चाहिए उसे हम आपको देंगे.

ये भी पढ़ें: 24 घंटे घरों में आएगा पानी: इस शहर के 14 वार्डों के 27 हजार परिवारों को मिलेगी सुविधा, इस दिन से शुरू होगी सप्लाई

बचपन से बैडमिंटन में रूचि है 

मुख्यमंत्री ने कहा, "आप इसी तरह अपने बैडमिंटन के कौशल को निखारते रहें, आगे बढ़ते रहें और अपने माता-पिता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाएं। हम आपके साथ हैं और आपको बैडमिंटन के लिए हर संभव सहायता और सुविधा प्रदान करेंगे."

मुख्यमंत्री साय ने वीडियो कॉल के माध्यम से रितिका से बातचीत की और उसके पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त की। रितिका ने बताया कि उसके पिता मजदूरी का काम करते हैं और मां एक आंगनवाड़ी सहायिका हैं। उसे बचपन से ही बैडमिंटन में गहरी रुचि रही है.

CG के खेल एवं युवा कल्याण में नौकरी 

छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है। संचालनालय खेल एवं युवा कल्याण (DSYW) ने संविदा भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर विज्ञापन जारी किया है। इन पदों में वार्डन, स्टोरकीपर, सहायक ग्रेड-3 और भृत्य के कुल 16 पद शामिल हैं।

राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर के लिए 1 पुरुष और 1 महिला वार्डन, 1 स्टोरकीपर, 1 सहायक ग्रेड-3 और 2 भृत्य पदों के अलावा, विभिन्न मैदानी कार्यालयों के लिए 10 भृत्य पदों पर भी भर्ती की जानी (CG Sarkari Naukri) है।'

आप इस लिंक से जाकर पूरी खबर पढ़ सकते हैं.

छत्तीसगढ़ के इस विभाग में निकली सरकारी नौकरी: वित्त विभाग से मिली भर्ती को मंजूरी, जानें पूरी डिटेल

Advertisment
chhattisgarh news raipur Financial assistance Video call badminton player cm vishnudeo sai Ritika Dhruv
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें