Advertisment

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की धरती कांपी, सूरजपुर-अंबिकापुर में भूकंप, पढ़ें पूरी खबर

सूरजपुर और अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए महज़ आधे घंटे के अंदर दो बार लोगों ने धरती हिलती महसूस की गई।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की धरती कांपी, सूरजपुर-अंबिकापुर में भूकंप, पढ़ें पूरी खबर

सूरजपुर। सोमवार की शाम छत्तीसगढ़ धरती भूकंप के झटकों से दहल उठी सूरजपुर और अंबिकापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए महज़ आधे घंटे के अंदर दो बार लोगों ने धरती हिलती महसूस की गई। शाम 7:59 और 8.26 बजे अचानक धरती कांप उठी भूकंप के ये झटके 5-5 सेकंड तक महसूस किए गए।

Advertisment

इसके बाद लोग अपने घरों के बाहर निकल आए और खुले मैदानों में जमा हो गए। बता दें कि उत्तरी छत्तीसगढ़ भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील है। उत्तरी छत्तीसगढ़ भूकंप के फॉल्ट जोन में है।

इन हिस्सो में आया था भूकंप

प्राथमिक सूचना में भूकंप का केंद्र अंबिकापुर से चार किलोमीटर के दायरे में बताया गया है। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.9 बताई जा रही है। आफ्टरशॉक की तीव्रता भी रिएक्टर स्केल पर 3.8 बताई गई है। भूकंप का झटका सरगुजा जिले के साथ सूरजपुर, बलरामपुर एवं कोरिया जिले के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया।

वहीं सूरजपुर जिले के भटगांव एवं विश्रामपुर क्षेत्र में एसईसीएल की भूमिगत खदानों में भूकंप का तेज झटका महसूस किए जाने की खबर है। अब तक हुए नुकसान की जानकारी नहीं मिल पाई है।

Advertisment

सरगुजा जिला फाल्ट जोन

सरगुजा जिला फाल्ट जोन में है जो कोरबा से सरगुजा के लखनपुर, अंबिकापुर, सूरजपुर जिले के शिवप्रसादनगर क्षेत्र से होकर कोरिया जिले के सोनहत तक है। यह फाल्ट लाइन मध्यप्रदेश के शहडोल से होकर जबलपुर तक है। इस कारण यहां भूकंप की आशंका बनी रहती है।

10 अक्टूबर 2000 को कोरबा-सरगुजा के बीच सुरता में 4.5 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका व्यापक असर हुआ था। वहीं वर्ष 2001 में अंबिकापुर क्षेत्र के गोरता में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था।

ये भी पढ़ें:

Mukesh Ambani: अब बेटा-बेटी निभाएंगे पिता अंबानी के कारोबार की बागडोर, जियो एयर फाइबर जल्द होगी लॉन्च

Advertisment

CG Election 2023: अकलतरा में SC समुदाय किंगमेकर, जानिए क्‍या हैं चुनावी समीक

B20 Summit: प्रधानमंत्री मोदी नेआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और क्रिप्टोकरेंसी के लिए एक वैश्विक ढांचे का किया आह्वान

MP Orchha News: अयोध्या राम मंदिर के बाद अब मध्यप्रदेश में बनेगा रामराजा लोक, 4 सितंबर को CM करेंगे भूमिपूजन

Advertisment

Neeraj Chopra Gold Medalist: अपनी विनम्रता के लिए है मशहूर देश के सुनहरे नीरज, विश्व रिकॉर्ड को लेकर क्या कहा

छत्तीसगढ़ में भूकंप, सूरजपुर-अंबिकापुर में भूकंप, भूकंप न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, भूकंप के झटके, Earthquake in Chhattisgarh, Earthquake in Surajpur-Ambikapur, Earthquake News, Chhattisgarh News, Earthquake tremors

chhattisgarh news Earthquake news Earthquake tremors earthquake in chhattisgarh Earthquake in Surajpur-Ambikapur छत्तीसगढ़ में भूकंप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें