/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Hamare-Baarah-Actress-Aditi.webp)
Hamare Baarah Actress Aditi: जब से बॉलीवुड मूवी “हमारे बारह” बनकर रिलीज के लिए तैयार हुई तब मूवी काफी विवादों में घिरी हुई है।
लंबे समय से विवादों में रहने के बाद भी आखिरकार अब हाईकोर्ट ने इस मूवी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है।
“हमारे बारह” मूवी की सबसे बड़ी बात यह है कि इस मूवी के लीड रोल में छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति भटपहरी दिखेंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-06-09-at-12.20.05-PM-456x559.jpeg)
यह फिल्म अदिति के करियर की पहली मूवी है। अदिति UPSC करने दिल्ली गई थीं पर कोरोना काल के कारण उन्हें घर वापस आना पड़ा था।
अदिति ने कहा कि फिल्म हमारे बारह की वजह से उन्हें काफी धमकियां भी मिल रही हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-06-09-at-12.20.04-PM-452x559.jpeg)
बचपन से बनना चाहती थीं एक्टर
अदिति भटपहरी बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन अदिति के पापा विजय कुमार भटपहरी इंजीनियर हैं और अदिति ने भी इंजीनियर बनने के लिए एनआईटी रायपुर से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया हुआ है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-06-09-at-12.20.06-PM-392x559.jpeg)
मध्यम परिवार से होने के चलते उन्हें एक्टर बनने वाला माहौल नहीं मिल पाया था। अदिति छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं। अदिति की मां उमा भटपहरी हाउस वाइफ हैं।
लॉकडाउन ने UPSC वाली अदिति को बनाया एक्टर
अदिति ने बीटेक करने के बाद UPSC की पढ़ाई शुरु कर दी थी और इसके लिए उन्हें अपने पिता का सपोर्ट भी मिल रहा था और अदिति UPSC की तैयारी के लिए 2020 में दिल्ली चली गईं।
वहां दो साल कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और उसने अदिति की पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-06-09-at-12.20.03-PM-426x559.jpeg)
अदिति ने अपने एक्टर बनने के सपने के बारे में छोटे भाईयों आदित्य और अभिनव को बताया और भाईयों ने अपनी बहन को सपोर्ट किया।
तीनों भाई बहनों ने मम्मी-पापा को इस बात के लिए मनाया और अदिति को फिल्म की दुनिया मुंबई भेज दिया।
1 साल बाद मिला मौका
मुमंई आने के बाद अदिति के स्ट्रगल का दौर शुरु हो गया। 1 साल तक स्ट्रगल करने के बाद अदिति को “हमारे बारह” मूवी में अन्नू कपूर जैसे बड़े एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला।
अदिति का पहला अनुभव काफी अच्छा रहा। कुछ सीन में अदिति के डायलॉग नहीं थे, लेकिन उन सीन में भी अदिति के डायलॉग डलवाए गए।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/WhatsApp-Image-2024-06-09-at-12.20.04-PM-1-446x559.jpeg)
'हमारे बारह' फिल्म की क्या है कहानी
फिल्म छोटे परिवार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनी है। फिल्म एक मुस्लिम फैमिली को लेकर बनाई गई है, जो फैमिली प्लानिंग जैसी चीजों से दूर है।
उनके पिता के 11 बच्चे हैं। इसके बाद भी वो 12 बच्चा लेने की चाहत रखते हैं। फिल्म में अदिति ने घर की बड़ी बेटी अल्फिया का रोल अदा किया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1799705976896954601
अन्नू कपूर ने उनके अब्बा का रोल निभाया है। 12वां बच्चा लेने को लेकर बेटी और पिता के बीच काफी विवाद होता है। बेटी और बच्चा लेने के खिलाफ रहती है।
वो इस हद तक विरोध में आ जाती है कि वो अपने पिता को अदालत के कटघरे तक ले जाती है।
फिल्म में हैं बड़े कलाकार
'हमारे बारह' फिल्म में अन्नू कपूर और अदिति के साथ साथ मनोज जोशी, परितोष त्रिपाठी, राहुल बग्गा और अंकिता द्विवेदी जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय किया है।
अदिति और अन्य कलाकारों को मिली धमकियां
फिल्म की थीम की वजह से कुछ लोग उसे विवाद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर फिल्म के कलाकारों को काफी धमकियां भी मिल रही थी।
इसकी वजह से मुंबई पुलिस से सभी को प्रोटेक्शन भी दिया था। मीडिया रिर्पोट की माने तो “हमारे बारह” मूवी में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसकी वजह से कुछ लोग उसका इतना विवाद बना रहे हैं।
'हमारे बारह' फिल्म विवाद का मामला हाईकोर्ट में गया था। हाईकोर्ट से फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल गई है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp पर अब देख पाएंगे डीलीट किए मैसेज वो बिना किसी थर्ड पार्टी App के, जाने क्या हैं आसान टिप्स
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें