Advertisment

UPSC की तैयारी करने वाली CG की अदिति मचाएगी बॉलीवुड में धूम: हमारे बारह फिल्‍म से करेंगी डेब्‍यू,विवाद से मिली धम‍कियां

Hamare Baarah Actress Aditi: जब से बॉलीवुड मूवी “हमारे बारह” बनकर रिलीज के लिए तैयार हुई तब मूवी  काफी विवादों में घिरी हुई है।

author-image
Aman jain
UPSC की तैयारी करने वाली CG की अदिति मचाएगी बॉलीवुड में धूम: हमारे बारह फिल्‍म से करेंगी डेब्‍यू,विवाद से मिली धम‍कियां

Hamare Baarah Actress Aditi: जब से बॉलीवुड मूवी “हमारे बारह” बनकर रिलीज के लिए तैयार हुई तब मूवी  काफी विवादों में घिरी हुई है।

Advertisment

लंबे समय से विवादों में रहने के बाद भी आखिरकार अब हाईकोर्ट ने इस मूवी को रिलीज करने की अनुमति दे दी है।

“हमारे बारह” मूवी की सबसे बड़ी बात यह है कि इस मूवी के लीड रोल में छत्तीसगढ़ की बेटी अदिति भटपहरी दिखेंगी।

publive-image

यह फिल्म अदिति के करियर की पहली मूवी है। अदिति UPSC करने दिल्‍ली गई थीं पर कोरोना काल के कारण उन्‍हें घर वापस आना पड़ा था।

Advertisment

अदिति ने कहा कि फिल्म हमारे बारह की वजह से उन्हें काफी धमकियां भी मि‍ल रही हैं।

publive-image

बचपन से बनना चाहती थीं एक्‍टर

अदिति भटपहरी बचपन से ही एक एक्टर बनना चाहती थी, लेकिन अदिति के पापा विजय कुमार भटपहरी इंजीनियर हैं और अदिति ने भी इंजीनियर बनने के लिए एनआईटी रायपुर से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया हुआ है।

publive-image

मध्यम परिवार से होने के चलते उन्हें एक्‍टर बनने वाला माहौल नहीं मिल पाया था। अदिति छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली हैं। अदिति की मां उमा भटपहरी हाउस वाइफ हैं।

Advertisment

लॉकडाउन ने UPSC  वाली अ‍दिति को बनाया एक्‍टर

अदिति ने बीटेक करने के बाद UPSC  की पढ़ाई शुरु कर दी थी और इसके लिए उन्‍हें अपने पिता का सपोर्ट भी मिल रहा था और अदिति UPSC  की तैयारी के लिए 2020 में दिल्ली चली गईं।

वहां दो साल कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगा और उसने अदिति की पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी।

publive-image

अदिति ने अपने एक्‍टर बनने के सपने के बारे में छोटे भाईयों आदित्य और अभिनव को बताया और भाईयों ने अपनी बहन को सपोर्ट किया।

Advertisment

तीनों भाई बहनों ने मम्‍मी-पापा को इस बात के लिए मनाया और अदिति को फिल्‍म की दुनिया मुंबई भेज दिया।

1 साल बाद मिला मौका

मुमंई आने के बाद अदिति के स्‍ट्रगल का दौर शुरु हो गया। 1 साल तक स्‍ट्रगल करने के बाद अदिति को “हमारे बारह” मूवी में अन्नू कपूर जैसे बड़े एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला।

अदिति का पहला अनुभव काफी अच्छा रहा। कुछ सीन में अदिति के डायलॉग नहीं थे, लेकिन उन सीन में भी अदिति के डायलॉग डलवाए गए।

publive-image

'हमारे बारह' फिल्‍म की क्‍या है कहानी

फिल्म छोटे परिवार के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए बनी है। फिल्म एक मुस्लिम फैमिली को लेकर बनाई गई है, जो फैमिली प्लानिंग जैसी चीजों से दूर है।

उनके पिता के 11 बच्चे हैं। इसके बाद भी वो 12 बच्चा लेने की चाहत रखते हैं। फिल्म में अदिति ने घर की बड़ी बेटी अल्फिया का रोल अदा किया है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1799705976896954601

अन्नू कपूर ने उनके अब्बा का रोल निभाया है। 12वां बच्चा लेने को लेकर बेटी और पिता के बीच काफी विवाद होता है। बेटी और बच्चा लेने के खिलाफ रहती है।

वो इस हद तक विरोध में आ जाती है कि वो अपने पिता को अदालत के कटघरे तक ले जाती है।

फिल्‍म में हैं बड़े कलाकार

'हमारे बारह' फिल्‍म में अन्नू कपूर और अदिति के साथ साथ मनोज जोशी, परितोष त्रिपाठी, राहुल बग्गा और अंकिता द्विवेदी जैसे कलाकारों ने अपना अभिनय किया है।

अदिति और अन्‍य कलाकारों को मिली धमकियां

फिल्म की थीम की वजह से कुछ लोग उसे विवाद में लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसको लेकर फिल्‍म के कलाकारों को काफी धमकियां भी मिल रही थी।

इसकी वजह से मुंबई पुलिस से सभी को प्रोटेक्शन भी दिया था। मीडिया रिर्पोट की माने तो “हमारे बारह” मूवी में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसकी वजह से कुछ लोग उसका इतना विवाद बना रहे हैं।

'हमारे बारह' फिल्‍म विवाद का मामला हाईकोर्ट में गया था। हाईकोर्ट से फिल्म को रिलीज करने की अनुमति मिल गई है।

यह भी पढ़ें- WhatsApp पर अब देख पाएंगे डीलीट किए मैसेज वो बिना किसी थर्ड पार्टी App के, जाने क्‍या हैं आसान टिप्‍स

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें