CG Official Language Day: छत्तीसगढ़ में आज ‘छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस’ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने सभी को ‘छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस’की बधाई दी।
अनुसूचि 8 लागू करने का अनुरोध
उन्होंने कहा कि ये हमारे मान-सम्मान और स्वाभिमान का प्रतीक है। हमारी सरकार बनने के बाद लगातार इसके लिए प्रयास हो रहा है। छत्तीसगढ़ की राजभाषा को उचित स्थान मिले। छत्तीसगढ़ विधानसभा में इसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। अब केंद्र सरकार से अनुसूचि 8 में इसे लागू करने के लिए अनुरोध किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ की पहचान है छत्तीसगढ़ी
28 नवंबर यानि आज छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस’ मनाया जा रहा है। कहते हैं छत्तीसगढ़ी भाषा छत्तीसगढ़ की पहचान है। तो वहीं यहां संस्कृति की वाहक भी छत्तीसगढ़ी भाषा है।
छत्तीसगढ़ी हमारा अभिमान
इस अवसर पर संस्कृति मंत्री ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी हमारी मातृ भाषा और हमारा अभिमान है। जिसको संवारने और आगे बढ़ाने का काम छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार द्वारा लगातार किया गया। हमारी सरकार ने अरपा पैरी के धार को राजगीत बनाया और सरकारी स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाई लिखाई शुरू करवाई। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों में छत्तीसगढ़ी की ललक देखा जा सकता है। हर छत्तीसगढ़िया की जिम्मेदारी है कि वो छत्तीसगढ़ी को आगे बढ़ाने का काम करे।
विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस 28 नवम्बर के अवसर पर बधाई दी है। डॉ. महंत ने अपने बधाई संदेश में कहा कि, छत्तीसगढ़ी भाषा समूचे भारत की सबसे मीठी बोले जाने वाली भाषा है इस भाषा में अपनत्व, प्रेम, प्यार और दुलार है। हमारे सभी प्रादेशिक धर्मगुरुओं ने राजभाषा के माध्यम से छत्तीसगढ़िया होने का पताका देश ही नहीं विदेशों में भी फहराया है, इसका हमें गर्व है कि ऐसे महान गुरुओं और भाषाओं के हम वंशज है।
व्यक्तित्व की पहचान कराती है राजभाषा
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि राजभाषा व्यक्तित्व की पहचान कराती है और आप सभी से निवेदन करता हूं कि अपने राज्य की भाषा का उच्चारण परिवार में, समाज में, सार्वजनिक जीवन में अधिक से अधिक करें। आप सभी को राजभाषा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं।
Search Terms: Cg Official Language Day, ‘Chhattisgarhi Official Language Day’ 28 nov, Culture Minister CG, Cg breaking news, CG hindi news