Advertisment

जशपुर में डीटीओ अधिकारी के घर 5 करोड़ की सनसनीखेज चोरी: भतीजी ने पति और दोस्तों संग रची साजिश, आईफोन से शुरू हुआ पूरा खेल, 5 आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में डीटीओ अधिकारी के घर हुई करीब 5 करोड़ रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। इस वारदात की मास्टरमाइंड अधिकारी की भतीजी ही निकली।

author-image
Harsh Verma
cg  (56)

Jashpur DTO Officer House Theft: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक वरिष्ठ अधिकारी के घर हुई चोरी की साजिश किसी बाहरी नहीं, बल्कि परिवार की सदस्य ने ही रची। जिले के डीटीओ अधिकारी विजय निकुंज के घर से करीब 5 करोड़ रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस जांच में हुआ है। इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड उनकी 21 वर्षीय भतीजी मिनल निकुंज बताई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू गिरफ्तार: कोर्ट के आदेश के बाद हुए अरेस्ट, इस मामले में 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर भेजा

आईफोन के लालच से शुरू हुई चोरी

पुलिस के मुताबिक, मिनल निकुंज ग्राम केराडीह की रहने वाली है और पढ़ाई के दौरान जशपुर में किराए के मकान में रहती थी। उसका अपने बड़े पिता विजय निकुंज के घर आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसकी पहचान अनिल प्रधान नाम के युवक से हुई, जो एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में काम करता है। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और यहीं से चोरी की कहानी ने जन्म लिया।

मिनल ने सबसे पहले आईफोन खरीदने की चाह में घर से करीब 2 लाख रुपये नकद चुरा लिए। जब किसी को इसकी भनक नहीं लगी, तो उसके हौसले और बढ़ गए। इसके बाद उसने अपने जन्मदिन के लिए 3 लाख रुपये और निकाल लिए।

Advertisment

धीरे-धीरे बढ़ती गई चोरी की रकम

शुरुआती चोरी पकड़ में न आने के बाद मिनल ने बड़ी साजिश रचनी शुरू कर दी। उसने अलग-अलग समय पर सोने के बिस्किट, जेवरात और बड़ी मात्रा में नकदी पर हाथ साफ किया। पुलिस पूछताछ में मिनल ने स्वीकार किया कि कुल चोरी की रकम करीब 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।

शादी के बाद भी जारी रहा खेल

बाद में मिनल और अनिल ने शादी कर ली। इसी बीच डीटीओ अधिकारी के घर दीवान में रखी अटैची से पैसे और सोने के बिस्किट गायब होने लगे। 6 दिसंबर 2025 को विजय निकुंज की पत्नी सुषमा ने नारायणपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि पुराने घर के कमरे का कुंडा टूटा हुआ था और करीब 15 लाख रुपये नकद सहित सोने के बिस्किट और जेवर गायब थे।

रांची होटल से दंपती गिरफ्तार

पुलिस जांच के दौरान संदेह मिनल पर गया। 14 दिसंबर 2025 को पुलिस ने रांची के एक होटल से मिनल और अनिल को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। इसके बाद उनके साथियों अभिषेक इंद्रवार, लंकेश्वर बड़ाईक और अलीशा भगत को भी गिरफ्तार किया गया।

Advertisment

पार्टी, शराब और ऐशो-आराम में उड़ाया पैसा

आरोपियों ने बताया कि चोरी की रकम से महंगी शराब खरीदी गई, रायपुर और भिलाई में तीन दिन तक पार्टियां की गईं, जिन पर करीब 5 लाख रुपये खर्च हुए। सोने के बिस्किट बेचने के लिए आरोपी राउरकेला भी गए, जहां से मिले पैसों से नगद में कार खरीदी गई।

51 लाख से ज्यादा का माल जब्त

पुलिस ने आरोपियों के पास से कार, 86 हजार से ज्यादा नकद, सोने के बिस्किट, जेवरात, एक आईफोन और चार एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किए हैं। जब्त माल की कुल कीमत करीब 51 लाख 82 हजार रुपये बताई गई है।

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के GGU में साहित्यिक अतिथि के अपमान पर बवाल: कुलपति के कथित अमर्यादित व्यवहार के खिलाफ राष्ट्रपति-राज्यपाल से कार्रवाई की मांग

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें