Advertisment

MSP के नाम पर साजिश: समर्थन मूल्य पर धान खरीदी में बड़ा खेल, अंबिकापुर से 121 क्विंटल कालातीत बीज जब्त

CG Dhan Ghotala: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 121 क्विंटल धान बीज जब्त किया। यह बीज पैकेटों से निकालकर प्लास्टिक बोरों में भरकर सूरजपुर जिले की सिलफिली समिति में बेचने की तैयारी में था।

author-image
Shantanu Singh
dssd

CG Dhan Ghotala: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कालातीत और अमानक धान बीज खपाने की साजिश का खुलासा हुआ है। सुभाषनगर इलाके में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई कर 121 क्विंटल धान बीज जब्त किया। यह बीज पैकेटों से निकालकर प्लास्टिक बोरों में भरकर सूरजपुर जिले की सिलफिली समिति में बेचने की तैयारी में था।

Advertisment

जांच में क्या सामने आया 

जांच में सामने आया कि कारोबारी केशव मंडल ने गोदाम किराए पर लेकर बिना वैध लाइसेंस के यह कारोबार शुरू किया था। जब्त बीज की बाजार कीमत 600 रुपये प्रति किलो बताई जा रही है, लेकिन कालातीत होने के कारण इसकी उगने की क्षमता बेहद कम है। व्यापारी इसे समर्थन मूल्य पर बेचकर मोटी रकम कमाने की कोशिश कर रहा था। कार्रवाई के दौरान सैकड़ों खाली पैकेट मिले और कई पैकेटों को साक्ष्य छिपाने के लिए जला दिया गया था। प्रशासन ने पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है

121 क्विंटल कालातीत धान बीज जब्त किया

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के अंतिम दिनों में कालातीत और अमानक धान बीज को समितियों में खपाने की बड़ी साजिश सामने आई है। अंबिकापुर शहर के सुभाषनगर बस्ती में प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 121 क्विंटल कालातीत धान बीज जब्त किया है। यह बीज प्लास्टिक के बोरों में भरकर सूरजपुर जिले के सिलफिली समिति तक पहुंचाने की तैयारी में था।

टीम ने 295 बोरियों में भरा धान बीज किया जब्त 

सूचना मिलने पर खाद्य विभाग, राजस्व विभाग, मंडी और सहकारी समिति के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने एक गोदामनुमा मकान पर दबिश दी। मौके पर देखा गया कि धान बीज के पैकेट खोलकर उन्हें प्लास्टिक बोरों में भरा जा रहा था। टीम ने 295 बोरियों में भरा धान बीज जब्त किया। इसके अलावा 3 और 10 किलो के कई पैकेट भी मौके से बरामद किए गए।

Advertisment

लाइसेंस के बिना चल रहा था कारोबार

सहायक जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि केशव मंडल नामक कारोबारी ने मुकेश गुहा के गोदाम को किराए पर लिया था। कारोबारी का दावा है कि संबंधित कंपनी छत्तीसगढ़ में पंजीकृत है, लेकिन स्थानीय स्तर पर कृषि विभाग से कोई वैध लाइसेंस नहीं लिया गया था। फिलहाल धान बीज को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

बीज की असलियत पर सस्पेंस

अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जब्त धान बीज किसी निजी कंपनी का है या बीज निगम द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला। प्रशासन ने मामले की पूरी रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

600 रुपये किलो का बीज, उगता नहीं 10 प्रतिशत भी

जानकारी के अनुसार जब्त धान बीज की बाजार कीमत करीब 600 रुपये प्रति किलो है। लेकिन कालातीत हो जाने के कारण इसकी उपयोगिता समाप्त हो चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार 100 दानों में से मुश्किल से 10 से 12 दाने ही उग पाते हैं। इसी कारण व्यापारी द्वारा इसे समर्थन मूल्य पर 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खपाने की कोशिश की जा रही थी।

Advertisment

साक्ष्य मिटाने के लिए पैकेट जलाए

कार्रवाई के दौरान सैकड़ों खाली प्लास्टिक पैकेट बरामद हुए, जबकि बड़ी संख्या में पैकेटों को साक्ष्य छिपाने की नीयत से जला दिया गया था। अधिकारियों ने बताया कि धान बीज केमिकल कोटेड होता है और स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद खतरनाक है। इसके बावजूद इसे समितियों में बेचने की पूरी सेटिंग कर ली गई थी।

CG latest news cg latest news 2021 cg latest hindi news CG LATEST corruption news
Advertisment
चैनल से जुड़ें