Surguja IG Action: तीन महीने FIR लंबित रखने पर सरगुजा IG ने ASI को किया सस्पेंड, TI को लाइन अटैच, विभागीय जांच शुरू

बलरामपुर जिले में सामूहिक दुष्कर्म और मानसिक उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज करने में तीन महीने की देरी पर सरगुजा IG ने बड़ी कार्रवाई की। ASI रोशन लकड़ा को निलंबित और TI गजपति मिर्रे को लाइन अटैच किया गया है।

Surguja IG Action

Surguja IG Action

Surguja IG Action: बलरामपुर जिले से सामने आए एक संवेदनशील मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। शादीशुदा महिला से सामूहिक दुष्कर्म और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों के बावजूद तीन महीने तक FIR दर्ज नहीं किए जाने पर सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार झा (Surguja IG Deepak Kumar Jha) ने कठोर कार्रवाई की है। IG ने जांच अधिकारी ASI को तत्काल प्रभाव से निलंबित (ASI Suspend) कर दिया है, जबकि सनावल थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

पीड़िता ने दुष्कर्म के बाद लगाई फांसी 

CG NEWS
पीड़िता ने दुष्कर्म के बाद लगाई फांसी

मामला झारखंड निवासी तीन युवकों से जुड़ा है, जिन पर आरोप है कि घटना वाले दिन वे महिला के घर में जबरन घुसे और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gangrape Case) किया। मानसिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने घटना के बाद उसी रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने कई बार थाना जाकर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने शिकायत को आत्महत्या का मामला बताकर ठंडे बस्ते में डाल दिया। तीन महीने तक परिजन मसले को लेकर भटकते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

परिजनों ने सरगुजा IG से सीधे की शिकायत 

निराश परिजनों ने अंततः सरगुजा IG दीपक कुमार झा के समक्ष सीधे शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही IG ने मामले को गंभीर पुलिस लापरवाही (Police Negligence Case) मानते हुए उच्चस्तरीय जांच शुरू कराई। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि अधिकारी FIR दर्ज करने में जानबूझकर देरी कर रहे थे, जबकि मामला अत्यंत संवेदनशील था और महिला की मौत भी हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:  Raipur News: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, अमित बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में निकली रैली पर पुलिस की कार्रवाई

परिजन बोले- 3 महीने तक दहलीज पर घुमाया 

पीड़िता के परिजनों का कहना है कि वे लगातार पुलिस से गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला। उनका कहना है कि महिला की मौत के बाद भी पुलिस ने इसे गंभीर अपराध की जगह आत्महत्या मानकर मामला दर्ज करने में लापरवाही बरती। 

ये भी पढ़ें:  CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में शीतलहर का अलर्ट, अंबिकापुर सबसे ठंडा, रायपुर–दुर्ग में भी 3 डिग्री तापमान गिरा

ASI निलंबित, TI लाइन अटैच 

जांच में लापरवाही प्रमाणित होने पर सरगुजा IG ने तुरंत कार्रवाई की और ASI रोशन लकड़ा को तत्काल निलंबित (ASI Roshan Lakda Suspended) कर दिया। इसके अलावा पूरे थाने की जिम्मेदारी तय करते हुए सनावल थाना प्रभारी गजपति मिर्रे को भी लाइन अटैच कर दिया। 

साथ ही दोनों अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच (departmental inquiry) शुरू करने का आदेश भी जारी कर दिया है। IG ने इस कदम से स्पष्ट किया है कि दुष्कर्म जैसे संवेदनशील मामलों में पुलिस की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें:  Raipur Indigo Flights: रायपुर एयरपोर्ट पर पांचवें दिन भी इंडिगो की 7 फ्लाइट्स कैंसल, मुंबई-अहमदाबाद-हैदराबाद रूट प्रभावित

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article