/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-weather-update-2025-11-27-00-28-27.jpg)
CG Weather Update
CG Weather Alert : छत्तीसगढ़ में दिसंबर की शुरुआत के साथ ही सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में तापमान लगातार गिर रहा है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 4.5°C तक पहुंच गया, वहीं मैनपाट में रात के समय ओस जमकर बर्फ का रूप लेने लगी है। मौसम विभाग ने 06 दिसंबर के लिए प्रदेश के उत्तर और मध्य हिस्सों में कोल्ड वेव अलर्ट (CG Cold Wave Alert) जारी किया है।
कई शहरों में कड़ाके की ठंड
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/cg-mini-temperature-2025-12-07-08-37-56.jpeg)
प्रदेश के कई इलाकों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। मैनपाट में पारा 4°C से नीचे लुढ़कने के बाद बर्फ जमने जैसी स्थिति दिखाई दी। अंबिकापुर में 4–6°C, जबकि राजधानी रायपुर में 12–13°C का न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। दुर्ग में भी पारा 9–11°C तक दर्ज किया गया। इन सभी जगहों पर बीते तीन से चार दिनों में तापमान में 3–4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई, जिससे ठंड का प्रभाव और तीव्र हुआ है।
उधर, गौरेला–पेंड्रा–मरवाही क्षेत्र में भी कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। पेंड्रा का न्यूनतम तापमान 7°C तक पहुंच गया है। सुबह और देर शाम के वक्त सड़कें लगभग सूनी दिखाई दे रही हैं। कड़ाके की ठंड के कारण लोग रात में घरों में दुबके रहे और कई स्थानों पर अलाव जलाकर लोग राहत तलाशते दिखे।
प्रदेश में मौसम शुष्क, लेकिन पारा तेजी से गिरा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/07/cg-max-temperature-2025-12-07-08-37-56.jpeg)
पिछले 24 घंटों में मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। इस दौरान प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.4°C जगदलपुर में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.6°C अंबिकापुर में रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में बड़ा परिवर्तन नहीं होगा, लेकिन इसके बाद तापमान में 2–3°C की बढ़ोतरी (temperature rise) संभव है। फिर भी कई क्षेत्रों में शीतलहर के चलते ठंड प्रभावी बनी रहेगी।
रायपुर-दुर्ग में 3 डिग्री तक गिरा तापमान
राजधानी रायपुर और आसपास के जिलों में भी दिसंबर की शुरुआत के साथ ही ठंड ने अचानक जोर पकड़ा है। बीते कुछ दिनों में रायपुर और दुर्ग में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, 07 दिसंबर को रायपुर में घना कोहरा (dense fog) छाने की संभावना है। शहर का अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 13°C रहने का अनुमान है।
रायगढ़ में भी बढ़ी ठंड
रायगढ़ जिले में भी पिछले दो दिनों में ठंड में भारी बढ़ोतरी हुई है। 5 दिसंबर तक यहां न्यूनतम तापमान 12.4°C और अधिकतम तापमान 26.7°C दर्ज किया गया। आसमान में बादल छाए रहने के कारण दिन के समय भी हल्की ठंड महसूस की जा रही है।
सुबह के समय लोग गहरे कोहरे और ठंड के कारण घरों से देर से निकल रहे हैं। दोपहर की धूप थोड़ी राहत देती है, लेकिन शाम ढलते ही ठिठुरन फिर बढ़ जाती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों में रायगढ़ में पारा 10°C तक लुढ़क सकता है, जिससे ठंड और तेज होगी।
ये भी पढ़ें: CG Bijli Bill Hike Update: छत्तीसगढ़ बिजली बिल में 12% FPPAS का झटका, 65 लाख उपभोक्ताओं के लिए बिल महंगा
प्रदेश में मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के Synoptic Conditions (weather forecast) के अनुसार, प्रदेश में इस समय कोई सक्रिय सिस्टम नहीं है। अगले दो दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।हालांकि, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में रात और सुबह के समय Cold Wave Conditions जारी रहेंगी। इसके बाद तापमान में धीरे-धीरे हल्की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
ये भी पढ़ें: CG Outsourcing Workers Strike: छत्तीसगढ़ में एक लाख आउटसोर्स कर्मियों का 28 दिसंबर को बड़ा आंदोलन
लोगों को सतर्क रहने की सलाह
कड़ाके की सर्दी के बीच स्वास्थ्य विभाग और विशेषज्ञों ने सुबह-सुबह बाहर निकलने से बचने, गर्म कपड़े पहनने और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है। मौसम की यह अचानक बदलती स्थिति आने वाले दिनों में और चुनौतीपूर्ण बन सकती है, इसलिए सावधानी आवश्यक है।
ये भी पढ़ें: CG Open School Exam 2026: छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, लाखों छात्रों को राहत, जानें डिटेल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें