छत्तीसगढ़ में 3 दिन रहेंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत: अभनपुर में हिंदू सम्मेलन से एम्स रायपुर में युवा संवाद तक कई अहम कार्यक्रम होंगे शामिल

RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत तीन दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे रायपुर और अभनपुर में हिंदू सम्मेलन, एम्स में युवा संवाद और नए साल पर सामाजिक सद्भावना बैठक में शामिल होकर समाज और युवाओं से संवाद करेंगे।

RSS Chief Mohan Bhagwat

RSS Chief Mohan Bhagwat:राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत मंगलवार रात छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और राज्य में तीन दिन का प्रवास करेंगे। इस दौरान वे हिंदू सम्मेलन, युवा संवाद और सामाजिक सद्भावना बैठक जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे। संघ की विचारधारा, सामाजिक समरसता और युवाओं की भूमिका इस दौरे के केंद्र में रहेगी।

31 दिसंबर को अभनपुर में विशाल हिंदू सम्मेलन

31 दिसंबर को रायपुर जिले के अभनपुर स्थित सोनपैरी गांव में असंग देव कबीर आश्रम में भव्य हिंदू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन में डॉ. मोहन भागवत मुख्य वक्ता होंगे, जबकि राष्ट्रीय संत गुरुदेव असंग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

  • समय: सुबह 9 बजे से

  • स्थान: सोनपैरी गांव, अभनपुर

  • संभावित उपस्थिति: लगभग 30 हजार लोग

  • व्यवस्था: 10 एकड़ क्षेत्र में विशाल डोम तैयार

आयोजकों के अनुसार, प्रदेश भर से हिंदू समाज के प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल होंगे।

एम्स रायपुर में होगा युवा संवाद कार्यक्रम

हिंदू सम्मेलन से पहले 31 दिसंबर को सुबह 9 से 12 बजे तक एम्स रायपुर में युवा संवाद का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए, व्यापारी समेत लगभग 2000 युवा भाग लेंगे।

RSS पदाधिकारियों के अनुसार, यह कार्यक्रम जनवरी में प्रदेशभर में प्रस्तावित युवा सम्मेलनों की श्रृंखला की शुरुआत मानी जा रही है, जिसमें युवाओं को राष्ट्र और समाज निर्माण से जोड़ने पर विशेष फोकस रहेगा।

ये भी पढ़ें:  बर्खास्त NHM कर्मचारियों की सेवा बहाल: 25 संविदा कर्मियों को मिली राहत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया आदेश

नए साल की शुरुआत सामाजिक सद्भावना बैठक से

नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को राम मंदिर परिसर में एक सामाजिक सद्भावना बैठक आयोजित की जाएगी। यह बैठक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी, जिसमें सभी समाजों के प्रदेश प्रमुख शामिल होंगे। बैठक के दौरान सामाजिक समरसता, आपसी सहयोग और समाज से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता को और मजबूत किया जा सके।

ये भी पढ़ें:  कर्मचारियों की हड़ताल से सरकारी कामकाज ठप: किसान-छात्र सबसे ज्यादा प्रभावित, दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article