Advertisment

रायपुर में सियासी हलचल: महंत बोले BJP में रहकर भी कांग्रेस की मदद करते हैं बृजमोहन अग्रवाल

Raipurt Political Contorvercy: रायपुर में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा में रहते हुए भी सांसद बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस की मदद करते हैं। दोनों नेता एक मंच पर दिखे, जिसके बाद सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं।

author-image
Shantanu Singh
ddssddssddssddssdsdsdsd

Raipur Political Contorvercy: छत्तीसगढ़ की राजनीति में रविवार को उस वक्त नई चर्चा शुरू हो गई, जब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने वरिष्ठ भाजपा नेता और सांसद बृजमोहन अग्रवाल को लेकर बड़ा बयान दिया। रायपुर में एक सार्वजनिक मंच से महंत ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी में रहते हुए भी कांग्रेस की मदद करते हैं और भविष्य में भी करते रहेंगे।

Advertisment

रायपुर में एक मंच पर दिखे दोनों नेता

यह बयान रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ संघर्ष परिषद के कार्यक्रम के दौरान सामने आया, जहां डॉ. चरणदास महंत और बृजमोहन अग्रवाल एक ही मंच पर मौजूद थे। मंच साझा करने को लेकर पत्रकारों के सवाल पर महंत ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस नेताओं के साथ पुराने और अच्छे संबंध रहे हैं।

राजनीति दलों से आगे भी होती है

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राजनीति केवल दलों तक सीमित नहीं होती, बल्कि व्यक्तिगत रिश्ते और संवाद भी इसमें अहम भूमिका निभाते हैं। महंत ने कहा,
“बृजमोहन जी ऐसे नेता हैं जो भाजपा और कांग्रेस, दोनों के काम आते हैं। उनसे हमारे संबंध हमेशा सौहार्दपूर्ण रहे हैं।”

कांग्रेस में आने की अटकलें खारिज

जब महंत से पूछा गया कि क्या बृजमोहन अग्रवाल के कांग्रेस में शामिल होने की कोई संभावना है, तो उन्होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया। महंत ने कहा कि कांग्रेस की मदद करने के लिए पार्टी बदलना जरूरी नहीं होता।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,
“कांग्रेस में आने की कोई आवश्यकता नहीं है। वे भाजपा में रहते हुए भी हमारी सहायता करते हैं और आगे भी करेंगे।”

Advertisment

राजनीति को बताया शतरंज का खेल

राजनीति के स्वरूप पर बात करते हुए महंत ने इसे शतरंज के खेल से जोड़ा। उन्होंने कहा कि राजनीति में हर कदम सोच-समझकर उठाया जाता है। कभी छोटी चाल चलनी पड़ती है, तो कभी लंबी रणनीति बनानी होती है। यह समझना जरूरी होता है कि कहां मुकाबला करना है और कहां सहयोग से काम आगे बढ़ सकता है।

सियासी हलकों में बयान के मायने

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महंत का यह बयान केवल व्यक्तिगत रिश्तों की झलक नहीं है, बल्कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में मौजूद उन अनौपचारिक संवादों और समीकरणों की ओर भी इशारा करता है, जो आमतौर पर सार्वजनिक नहीं होते। मौजूदा सियासी माहौल में इस टिप्पणी को अहम माना जा रहा है।

भाजपा की ओर से नहीं आई प्रतिक्रिया

फिलहाल बृजमोहन अग्रवाल की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। भाजपा संगठन की तरफ से भी इस मामले में चुप्पी बनी हुई है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बयान पर सियासी दल किस तरह प्रतिक्रिया देते हैं।

Advertisment
bjp CG Congress Congress BJP Controversy BJP Controversy CG Congress Allegations
Advertisment
चैनल से जुड़ें