पंजाब से मंगाई एक किलो अफीम: रायपुर New Year पार्टी में खपाने की थी तैयारी, डीडीनगर से पुलिस ने तस्कर को दबोचा

न्यू ईयर से पहले रायपुर पुलिस ने ड्रग्स तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए डीडी नगर से 1 किलो से अधिक अफीम के साथ तस्कर दिलबाग सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी पंजाब से अफीम मंगाकर पार्टियों में सप्लाई करने वाला था।

Raipur Afeem Smuggler Arrest

Raipur Afeem Smuggler Arrest

Raipur Afeem Smuggler Arrest :नए साल के जश्न से पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और डीडी नगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने एक किलो से अधिक अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान डीडी नगर निवासी दिलबाग सिंह (55) के रूप में हुई है, जो पंजाब से अफीम मंगाकर न्यू ईयर पार्टियों में खपाने की फिराक में था। 

कुल कीमत करीब साढ़े 5 लाख रुपये

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीडी नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति भारी मात्रा में प्रतिबंधित मादक पदार्थ लेकर कहीं जाने की तैयारी में है। सूचना के आधार पर पार्थिवी प्रोविन्स के पास घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 1.075 किलोग्राम अफीम और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत करीब साढ़े पांच लाख रुपये आंकी गई है। CG Crime News

ये भी पढ़ें:  हिड़मा के बाद मारा गया हार्ड कोर नक्सली गणेश उइके: ओडिशा के कंधमाल जंगलों में छिपा था 1 करोड़ का इनामी माओवादी

संपर्क में थे 90 से ज्यादा युवक-युवतियां 

पूछताछ में दिलबाग सिंह ने स्वीकार किया कि वह ट्रक चालक है और पंजाब से अफीम मंगाकर रायपुर में सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार, यह खेप खास तौर पर न्यू ईयर 2026 की पार्टियों के लिए लाई गई थी। आरोपी के संपर्क में 90 से ज्यादा युवक-युवतियां पाए गए हैं, जो ड्रग्स खरीदते थे। पुलिस को इनके चैट और लेन-देन के सबूत भी मिले हैं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में कर्मचारी-अधिकारियों का आंदोलन: फेडरेशन का टेबल-टू-टेबल संपर्क अभियान शुरू

अब तक 7 पैडलर्स गिरफ्तार

रायपुर पुलिस (Raipur Police Action) ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अब तक 7 पैडलर्स गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 8 अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। सभी ड्रग्स उपभोक्ताओं की सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही उनसे पूछताछ की जाएगी। आरोपी के खिलाफ थाना डीडी नगर में नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पात्र होने के बाद भी प्रमोशन से वंचित रखना भेदभावपूर्ण, टीचर को मिली राहत

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article