सेना दिवस पर रायपुर रचेगा इतिहास: 5 लाख विद्यार्थी एक साथ गायेंगे ‘वंदे मातरम्’, हेलीकॉप्टर से बरसेंगे फूल

रायपुर लोकसभा क्षेत्र 15 जनवरी को वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर इतिहास रचने जा रहा है। सेना दिवस के मौके पर 3000 से अधिक स्कूल-कॉलेजों के 5 लाख विद्यार्थी एक साथ सामूहिक गायन करेंगे, जिससे राष्ट्रभक्ति का अद्भुत दृश्य बनेगा।

Raipur Vande Mataram Program

5 लाख विद्यार्थी एक साथ गायेंगे ‘वंदे मातरम्’

Raipur Vande Mataram Program: रायपुर लोकसभा क्षेत्र 15 जनवरी को एक अनोखा और ऐतिहासिक अध्याय लिखने जा रहा है। वंदे मातरम् गीत की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर यहां करीब 5 लाख विद्यार्थी और युवा एक साथ, एक ही समय पर ‘वंदे मातरम्’ का सामूहिक गान करेंगे। यह आयोजन न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की।

दोपहर 12:55 बजे गूंजेगा वंदे मातरम्

सेना दिवस के अवसर पर 15 जनवरी (15 January Army Day) को दोपहर ठीक 12:55 बजे रायपुर लोकसभा क्षेत्र के 3000 से अधिक स्कूल और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं एक साथ वंदे मातरम् का गायन करेंगे। मुख्य कार्यक्रम रायपुर के सुभाष स्टेडियम में आयोजित होगा, जहां करीब 20 हजार युवा प्रत्यक्ष रूप से शामिल होंगे। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत वातावरण देखने को मिलेगा।

देश में पहली बार 5 लाख युवाओं का सामूहिक गायन

कार्यक्रम संयोजक दानसिंह देवांगन ने बताया कि रायपुर देश का पहला लोकसभा क्षेत्र बनने जा रहा है, जहां एक साथ 5 लाख से अधिक युवा वंदे मातरम् का गान करेंगे। इस अवसर पर सभी स्कूलों और कॉलेजों में ‘वंदे मातरम् और स्वतंत्रता संग्राम’ विषय पर विद्यार्थियों द्वारा वाचन कार्यक्रम होंगे। साथ ही छात्रों को वंदे मातरम् के हिंदी अर्थ की प्रतियां भी वितरित की जाएंगी, ताकि गीत का भावार्थ और ऐतिहासिक महत्व समझाया जा सके।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: पटवारी से राजस्व निरीक्षक पदोन्नति परीक्षा रद्द

विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति जागृत करने का प्रयास

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि वंदे मातरम् आज भी युवाओं और विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने इसे रायपुर ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणादायक आयोजन बताया और सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: CG में स्कूलों की मुश्किलें बढ़ी: 20 जनवरी तक पूरा करना होगा प्री-बोर्ड और प्रैक्टिकल परीक्षा, DPI का आदेश

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article