DSP कल्पना–टंडन विवाद में बड़ा अपडेट: खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप, 1400 पेज की रिपोर्ट गृह मंत्रालय पहुंची, DSP ने आरोपों को बताया साजिश

DSP Kalpana Verma Case Update: रायपुर से होटल कारोबारी दीपक टंडन और दंतेवाड़ा की डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े विवाद में दोनों पक्षों की शिकायतों पर बनी करीब 1400 पन्नों की जांच रिपोर्ट अब गृह मंत्रालय को भेज दी गई है।

एडिट
d

DSP Kalpana Verma Case Updateरायपुर से होटल कारोबारी दीपक टंडन और दंतेवाड़ा की डीएसपी कल्पना वर्मा से जुड़े विवाद में बड़ा अपडेट सामने आया है। दोनों पक्षों की शिकायतों पर बनी करीब 1400 पन्नों की जांच रिपोर्ट अब गृह मंत्रालय को भेज दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं महिला DSP ने अपने ऊपर लगसे सारे आरोपों को झूठ और बेबुनियाद बतया है। 

यह भी पढ़ें: SIR के बाद नई मतदाता सूची पर होंगे पंचायत और नगरीय निकायों के उपचुनाव: 1043 सीटों पर होगा मतदान, निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां

30 दिन की जांच के बाद सौंपी गई रिपोर्ट

बता दें, कारोबारी दीपक टंडन द्वारा लगाए गए रिश्वत, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के आरोपों के बाद पुलिस विभाग ने एएसपी तारकेश्वर पटेल के नेतृत्व में जांच टीम बनाई थी। टीम ने 30 दिन की जांच के बाद रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपी, जिसे अब गृह मंत्रालय भेजा गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की अगली बैठक 21 जनवरी को: कई नीतिगत प्रस्तावों पर हो सकती है सरकार की चर्चा

वॉट्सऐप चैट से खुफिया जानकारी लीक करने का दावा

दरअसल, जांच रिपोर्ट में डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी दीपक टंडन के बीच हुई वॉट्सऐप चैट का जिक्र है। इसमें नक्सल प्रभावित इलाकों, सुरक्षा बलों की तैनाती और ऑपरेशन से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां साझा किए जाने का दावा किया गया है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की जानकारी लीक होना राज्य की आंतरिक सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है।

कारोबारी ने 2.5 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया

दीपक टंडन का DSP पर आरोप है कि 2021 से उन्हें Love Trap में फंसाकर करीब 2.5 करोड़ रुपये की वसूली की गई। इसमें 2 करोड़ कैश, एक लग्जरी कार, 12 लाख की डायमंड रिंग, 5 लाख के सोने के गहने और अन्य महंगे गिफ्ट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रायपुर ED रेड की अफवाह पर अजय चंद्राकर का पलटवार: “युद्ध आमने-सामने होता है, देखते हैं कौन पहले गोली चलाता है।”

भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने पैसे लेने का आरोप

जांच में यह भी सामने आया है कि डीएसपी ने अपने भाई के नाम पर होटल खोलने के बहाने कारोबारी से रकम ली। इस पहलू पर अलग से जांच की मांग की जा रही है। रिपोर्ट में बैंक ट्रांजैक्शन, प्रॉपर्टी दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन का भी विश्लेषण किया गया है।

DSP ने आरोपों को बताया साजिश

डीएसपी कल्पना वर्मा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को पूरी तरह से झूठा, बेबुनियाद और साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि वे जांच एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रही हैं। सच्चाई सामने आएगी। डीएसपी का दावा है कि उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से यह पूरा मामला खड़ा किया गया है।

यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में 30 करोड़ की ठगी: शेयर मार्केट और रियल स्टेट निवेश के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 15 प्रतिशत मुनाफे का लालच देता था आरोपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article