छत्तीसगढ़ में जनवरी के आखिरी दिनों में बदला मौसम का मिजाज: सुबह-शाम हल्की ठंड, दोपहर में गर्मी का असर तेज, आज कई जिलों में बारिश के आसार

छत्तीसगढ़ में जनवरी के आखिरी सप्ताह में मौसम तेजी से करवट बदल रहा है। सुबह और शाम हल्की ठंड बनी हुई है, लेकिन दोपहर में गर्मी लोगों को परेशान करने लगी है।

chhattisgarh-weather-update-2026-01-22-22-00-05

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड अब विदाई के संकेत देने लगी है। राज्य की राजधानी Raipur समेत कई जिलों में सुबह और शाम के समय हल्की ठंड जरूर महसूस हो रही है, लेकिन दोपहर होते ही गर्मी अपना असर दिखाने लगती है। जनवरी के आखिरी सप्ताह में मौसम का यह बदला हुआ रूप आम लोगों की दिनचर्या पर साफ नजर आ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में करीब 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिक बीके चिंधालोरे (B.K. Chindhalore) के अनुसार यह बदलाव धीरे-धीरे आगे भी जारी रह सकता है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में ठंड और कमजोर पड़ेगी, जबकि दिन के समय गर्मी का असर बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड जज से CBI ने मांगी निजी जानकारी: दिल्ली हाईकोर्ट ने जांच ऐजेंसी के नोटिस को किया रद्द, जानें क्या है पूरा मामला?

अगले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

आने वाले तीन दिनों में उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है। हालांकि मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी, लेकिन दोपहर में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

वेस्टर्न डिस्टरबेंस से बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार सक्रिय हो रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते आज उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विशेष रूप से सरगुजा संभाग के जिलों कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर में बारिश या बूंदाबांदी का अनुमान है। इससे इन इलाकों में तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है।

27 जनवरी को ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

27 जनवरी को छत्तीसगढ़ में गर्मी का असर साफ दिखाई दिया। प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। इससे दिन के समय तेज गर्मी महसूस की गई, जबकि सुबह और रात में हल्की ठंड बनी रही।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सुकमा में सबसे अधिक 32.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं राजनांदगांव में 31.5 डिग्री, रायपुर में 31 डिग्री, बालोद में 30.9 डिग्री और बिलासपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ। अन्य जिलों में भी पारा सामान्य से ऊपर बना रहा।

दिन में गर्मी, रात में हल्की ठंड

प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अब मौसम का यही हाल बना हुआ है। सुबह और देर रात हल्की ठंड राहत देती है, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता है, गर्म हवाओं का असर महसूस होने लगता है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे दिन में धूप से बचाव करें और बदलते मौसम को देखते हुए अपनी दिनचर्या में सावधानी बरतें। कुल मिलाकर जनवरी के अंतिम दिनों में छत्तीसगढ़ धीरे-धीरे ठंड से गर्मी की ओर बढ़ रहा है, और आने वाले दिनों में यह बदलाव और साफ दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला: 3 एडिशनल एसपी और 3 डीएसपी स्तर के अफसरों का हुआ ट्रांसफर, देखें किसे कहां भेजा गया?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article