/bansal-news/media/media_files/2026/01/22/chhattisgarh-teacher-recruitment-2026-01-22-21-18-55.jpg)
Chhattisgarh Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य में शिक्षकों की लगातार बनी कमी को बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था की मजबूती सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
5000 शिक्षक पदों पर तत्काल भर्ती के निर्देश
मुख्यमंत्री साय ने बैठक में कहा कि प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। इसी को देखते हुए उन्होंने 5000 शिक्षक पदों पर भर्ती प्रक्रिया तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि यह भर्ती समयबद्ध तरीके से पूरी होनी चाहिए, ताकि आने वाले शैक्षणिक सत्र में स्कूलों को पर्याप्त शिक्षक मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापमं के माध्यम से कराई जाए। इसके लिए फरवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से विज्ञापन जारी करने को कहा गया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
शिक्षक भर्ती परीक्षा–2023 पर भी हुआ फैसला
बैठक में शिक्षक भर्ती परीक्षा–2023 से जुड़े मामलों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान यह अहम निर्णय लिया गया कि परीक्षा–2023 की प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) की मान्यता आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। सरकार का मानना है कि प्रतीक्षा सूची को बार-बार बढ़ाने से नए और पहले से योग्य अभ्यर्थियों को अवसर नहीं मिल पाता।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सरकार चाहती है कि पिछले वर्षों में सफल रहे युवाओं को भी शासकीय सेवा में आने का पूरा अवसर मिले। इसी सोच के तहत प्रतीक्षा सूची की अवधि बढ़ाने से इनकार किया गया है। इससे नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया को गति मिलेगी और योग्य उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us