/bansal-news/media/media_files/2026/01/04/cg-congress-infighting-2026-01-04-15-36-42.jpg)
CG Congress Infighting: छत्तीसगढ़ की सियासत में इन दिनों कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान खुलकर सामने आ रही है। हाल ही में एक व्हाट्सऐप ग्रुप में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थकों के बीच हुई कथित भिड़ंत को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला है।
कांग्रेस कई गुटों में बंटी है: पुरंदर मिश्रा
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने इस घटनाक्रम को कांग्रेस के भीतर गहराते विभाजन का संकेत बताया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक नहीं, बल्कि कई धड़ों में बंट चुकी है।
पुरंदर मिश्रा के मुताबिक, “एक तरफ टीएस बाबा हैं, एक तरफ भूपेश बघेल हैं और एक तरफ चरण दास महंत हैं। कांग्रेस कई गुटों में बंटी हुई है। ये नेता कब क्या बोल दें, इसका कोई ठिकाना नहीं है। अभी तो तीन साल और बाकी हैं, न जाने आगे और क्या-क्या देखने को मिलेगा।”
‘जी राम जी’ नामकरण पर कांग्रेस के विरोध पर पलटवार
मनरेगा का नाम बदलकर ‘जी राम जी (Ji Ram Ji)’ किए जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे चरणबद्ध प्रदर्शन पर भी पुरंदर मिश्रा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि योजना का सिर्फ नाम बदला गया है, काम पहले से कहीं ज्यादा हो रहा है।
उन्होंने कहा, “जितना काम पहले मनरेगा में मिलता था, उससे सवा गुना ज्यादा काम अब दिया जा रहा है। महात्मा गांधी ने भी अपने अंतिम समय में ‘हे राम’ कहा था। अगर विरोध करने वाले राम को नहीं मानते, तो फिर गांधी को क्या मानेंगे?”
प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों का किया धन्यवाद
पुरंदर मिश्रा ने ‘जी राम जी’ योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का धन्यवाद भी किया।
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है। “जो लोग खाली घूमते रहते हैं, वही इस तरह की बातें करते हैं। उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है,”—ऐसा कहते हुए उन्होंने कांग्रेस के विरोध को बेबुनियाद बताया।
OSD हटाने पर कांग्रेस के आरोपों का जवाब
साय सरकार के मंत्रियों के OSD (Officer on Special Duty) हटाए जाने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर भी पुरंदर मिश्रा ने जवाब दिया। कांग्रेस इसे पैसों की लड़ाई बता रही है, लेकिन भाजपा विधायक ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया।
पुरंदर मिश्रा ने कहा, “जो अधिकारी अपना काम ठीक से नहीं करेगा या सरकार के काम में लापरवाही करेगा, उसे हटाया जाएगा। यह सरकार का अधिकार है।”
उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में कोई बड़ा भ्रष्टाचार सामने नहीं आया है, जबकि कांग्रेस के पिछले पांच साल के शासन में करीब 3500 करोड़ रुपये का शराब घोटाला (Liquor Scam) हुआ।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें