Advertisment

गरियाबंद ऑर्केस्ट्रा अश्लील डांस मामला: ओडिशा की डांसर सुचित्रा जेना गिरफ्तार, डांसर निशा महाराणा की तलाश जारी

गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान अश्लील डांस के आरोपों के बाद बड़ा प्रशासनिक और पुलिस एक्शन सामने आया है। ओडिशा की डांसर सुचित्रा जेना को गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Harsh Verma
1000586640

Gariaband Orchestra Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिला में हुए ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम से जुड़ा अश्लील डांस मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस ने इस केस में ओडिशा की डांसर सुचित्रा जेना को उसके गांव से गिरफ्तार किया है।

Advertisment

गिरफ्तारी के बाद सुचित्रा को धर्मशाला थाना में पेश किया गया, जहां से उसे निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। बताया गया है कि सुचित्रा जेना ने 8 जनवरी को उरमाल गांव में आयोजित ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डांस किया था।

आयोजकों के साथ डांसर भी FIR में सह-आरोपी

6e233e20-9692-46fa-9e52-4bd676967d051768401923584-_1768409711
डांसर सुचित्रा जेना

पुलिस ने इस मामले में आयोजकों के खिलाफ दर्ज FIR में सुचित्रा जेना को सह-आरोपी बनाया है। वहीं, पुलिस की एक टीम अभी भी ओडिशा में डटी हुई है और 9 जनवरी को डांस करने वाली दूसरी डांसर निशा महाराणा की तलाश की जा रही है। आरोप है कि निशा ने कार्यक्रम से पहले एक वीडियो जारी कर लोगों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की थी, जिससे भीड़ जुटी।

जांच रिपोर्ट में SDM की भूमिका पर सवाल

whatsapp-image-2026-01-15-at-94405-am_1768450709
SDM तुलसी दास

अश्लील डांस आयोजन की जांच अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे ने पूरी कर ली है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी गई है, जिसे आगे कार्रवाई के लिए कमिश्नर के पास भेजा जाएगा। जांच में सामने आया है कि तत्कालीन SDM तुलसी दास मरकाम ने नियमों की अनदेखी करते हुए आयोजन की अनुमति दी थी। न तो तहसील की राय ली गई और न ही भूमि स्वामी की सहमति प्राप्त की गई।

Advertisment

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

कार्यक्रम के दौरान के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आया। वीडियो में SDM और कुछ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी भी सामने आई, जिसके बाद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया। इसके साथ ही आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई

इससे पहले पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य ने कार्यक्रम के दौरान अनुचित व्यवहार के आरोपों में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। इनमें देवभोग थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे और आरक्षक शुभम चौहान व जय कंसारी शामिल हैं।

पूरा मामला क्या है

दरअसल, उरमाल गांव में एक युवा समिति ने 6 दिवसीय ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम आयोजित किया था। मनोरंजन के नाम पर 29 दिसंबर को SDM से अनुमति ली गई और ओडिशा के कटक स्थित जय दुर्गा ओपेरा की डांसर्स को बुलाया गया। 8, 9 और 10 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में कथित तौर पर आपत्तिजनक डांस हुए, जिसके वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक और पुलिस कार्रवाई शुरू हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सिविल जज के तबादले: उच्च न्यायिक सेवा के अधिकारियों का भी किया गया ट्रांसफर, इन जिलों में मिली पोस्टिंग

Advertisment
चैनल से जुड़ें