गरियाबंद में नक्सल संगठन को बड़ा झटका: 6 महिला समेत 9 नक्सलियों ने किया सरेंडर, नक्सलमुक्त जिला घोषित करने को लेकर क्या बोले आईजी?

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सलवाद के खिलाफ अभियान को बड़ी सफलता मिली है। जिले में सक्रिय 9 नक्सलियों ने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया है।

Gariaband Naxalite Surrender

Gariaband Naxalite Surrender: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में नक्सल गतिविधियों को एक बड़ा झटका लगा है। जिले के अंतिम पंक्ति क्षेत्र में सक्रिय 9 नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने सामूहिक रूप से आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वालों में 6 महिला और 3 पुरुष नक्सली शामिल हैं। इन नक्सलियों ने अपने साथ मौजूद 3 एके-47, 2 एसएलआर और एक 303 राइफल सहित अन्य सामग्री भी प्रशासन को सौंप दी।

यह पूरा घटनाक्रम राजा डेरा क्षेत्र में हुआ। एक दिन पहले ही गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर्य यहां पहुंचे थे और ग्रामीणों से सीधा संवाद किया था। सोमवार सुबह करीब 11 बजे नक्सली उसी स्थान पर पहुंचे और आत्मसमर्पण की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान मध्यस्थ की अहम भूमिका रही, जिनके आग्रह पर मीडिया की मौजूदगी भी सुनिश्चित की गई थी।

जिला मुख्यालय में औपचारिक प्रक्रिया

आत्मसमर्पण के बाद सभी नक्सलियों को एक ट्रेवलर वाहन से जिला मुख्यालय लाया गया। यहां उन्होंने आईजी अमरेश मिश्रा के समक्ष औपचारिक रूप से हथियार डालते हुए राज्य सरकार की नक्सली समर्पण नीति को स्वीकार किया। इसके बाद आईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: रायपुर में धान घोटाले को लेकर NSUI का प्रदर्शन: कार्यकर्ताओं ने चूहे का वेश धारण कर दिया धरना, बोले- खाद्य मंत्री से इस्तीफा लिया जाए

नक्सलमुक्ति के बेहद करीब गरियाबंद- आईजी

आईजी अमरेश मिश्रा ने कहा कि फिलहाल प्रशासन औपचारिक रूप से गरियाबंद जिले को नक्सलमुक्त घोषित नहीं कर सकता, लेकिन यह स्पष्ट है कि जिले में सक्रिय नक्सलियों की सूची अब लगभग समाप्त हो चुकी है। उन्होंने भरोसा जताया कि गणतंत्र दिवस तक गरियाबंद को नक्सलमुक्त जिला घोषित किया जा सकता है।

गौरतलब है कि इससे पहले भालूडीगी और राजा डेरा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ों में दो सीसी मेंबर समेत 20 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। इन्हीं पहाड़ियों में यह नक्सली समूह पिछले कुछ महीनों से सक्रिय था, जिसकी गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं।

परिवारों की अपील से बदला मन

जानकारी के अनुसार, कई बड़े नक्सली नेताओं की घर वापसी और मुठभेड़ों में मारे जाने के बाद अंजू और बलदेव के नेतृत्व में 9 नक्सलियों की एक टुकड़ी ओडिशा सीमा क्षेत्र में सक्रिय थी। दो दिन पहले ही इनके परिजनों ने सार्वजनिक रूप से घर लौटने की अपील की थी, जिसका असर इस आत्मसमर्पण के रूप में सामने आया। हालांकि, ओडिशा सीमा पर सक्रिय एक अन्य नक्सली टुकड़ी की सदस्य उषा ने अभी आत्मसमर्पण नहीं किया है।

नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि लगातार दबाव, विकास कार्यों की पहुंच और सरकार की पुनर्वास नीति के कारण नक्सली संगठन कमजोर हो रहे हैं। गरियाबंद जिले में हुआ यह आत्मसमर्पण नक्सलवाद के खिलाफ चल रही मुहिम में एक बड़ी और अहम सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जांजगीर-चांपा में 30 करोड़ की ठगी: शेयर मार्केट और रियल स्टेट निवेश के नाम पर बड़ा फ्रॉड, 15 प्रतिशत मुनाफे का लालच देता था आरोपी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article