Advertisment

छत्तीसगढ़ में वाणिज्यिक कर विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले: राज्य कर निरीक्षक से पदोन्नत 12 अधिकारियों को मिली नई जिम्मेदारी, देखें सूची

छत्तीसगढ़ शासन ने वाणिज्यिक कर विभाग में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है। राज्य कर निरीक्षक पद से पदोन्नत 12 अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

author-image
Harsh Verma
cg  (66)

Chhattisgarh Transfer News: छत्तीसगढ़ शासन ने वाणिज्यिक कर विभाग में व्यापक स्तर पर तबादले करते हुए प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में कदम उठाया है। छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत कार्यरत वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राज्य कर निरीक्षक पद से पदोन्नत कुल 12 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। इन तबादलों को विभागीय कार्यों में संतुलन और प्रभावी निगरानी के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में धान खरीदी केंद्र का बड़ा घोटाला उजागर: 3200 क्विंटल धान गायब, बोरी में मिट्टी-कंकड़ भरा मिला, प्रभारी सस्पेंड

यह भी पढ़ें: DSP कल्पना–टंडन विवाद में बड़ा अपडेट: खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप, 1400 पेज की रिपोर्ट गृह मंत्रालय पहुंची, DSP ने आरोपों को बताया साजिश

देखें सूची-

क्रमांकअधिकारी का नामवर्तमान पोस्टिंगनई पोस्टिंग
1नितिश पवारबी.आई.यू. मुख्यालय, नवा रायपुरबी.आई.यू. नवा रायपुर संभाग
2पूरब सिंह ठाकुरकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त रायगढ़ वृत्तकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त, दुर्ग वृत्त-03
3प्रणव झाकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त, रायगढ़ वृत्त-1बी.आई.यू. मुख्यालय, नवा रायपुर
4परमेश्वर साहूकवर्धा वृत्त कार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्तआयुक्त कवर्धा वृत्त कार्यालय राज्य कर सहायक
5भूपेन्द्र कुमार यादवकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त सारंगढ़ वृत्तकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त, जशपुर वृत्त
6एहतेशाम हुसैनकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त राजनांदगांव वृत्तबी.आई.यू. रायपुर संभाग-2
7सुरेश कुमार साहूकार्यालय राज्य कर संयुक्त आयुक्त, बिलासपुर ऑडिटकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त, बिलासपुर वृत्त-2
8गौरव पटेलकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त सारंगढ़ वृत्तकार्यालय राज्य कर संयुक्त आयुक्त, रायगढ़ संभाग
9जयप्रकाशबी.आई.यू. सरगुजा संभागबी.आई.यू. सरगुजा संभाग
10संदीप कुमारकार्यालय राज्य कर संयुक्त आयुक्त, सरगुजा संभाग ऑडिटसरगुजा संभाग ऑडिट
11भावना मंडलोईकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त बिलासपुर वृत्त-2कार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त, बिलासपुर वृत्त-1
12पवित्री कुमारीकार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त दुर्ग वृत्त-2कार्यालय राज्य कर सहायक आयुक्त, रायपुर वृत्त-10
Advertisment

देखिये आदेश की कॉपी-

publive-image
chhattisgarh transfer news
Advertisment
चैनल से जुड़ें