/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/cg-weather-update-cold-rain-raipur-durg-bilaspur-temperature-hindi-news-aaj-ka-mousam-2026-01-02-10-28-59.jpg)
Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में तेज ठंड के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। अगले 2 दिनों में 2-3 डिग्री तापमान बढ़ सकता है। वहीं इसके बाद फिर से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने मिलेगी।
दुर्ग में कोल्ड वेव
दुर्ग संभाग में पहले एक-दो जगहों पर कोल्ड वेव का अलर्ट रहा। आने वाले दिनों में हल्की बारिश और घने कोहरे की भी संभावना जताई है।
अंबिकापुर में 5.4 डिग्री तापमान
रायपुर-दुर्ग समेत ज्यादातर जिलों में पिछले 24 घंटों में मौसम सूखा रहा। सबसे ज्यादा 29.8 डिग्री तापमान दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया।
कई जगहों पर बौछारें
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कहीं बारिश नहीं हुई है, लेकिन अगले 48 घंटों में कुछ जिलों में बौछारें पड़ सकती हैं।
पाकिस्तान और पंजाब के ऊपर वैदर सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के ऊपर औसत समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर ऊपर एक वैदर सिस्टम एक्टिव है। इसके साथ ही मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक स्तर पर एक ट्रफ भी बना है। इसी सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ के मौसम में ठंड के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2026/01/02/cg-cold-update-2026-01-02-11-06-34.jpg)
CG में सबसे कम तापमान
अंबिकापुर - 5.4 डिग्री
पेन्ड्रा रोड - 9 डिग्री
राजनांदगांव - 9 डिग्री
दुर्ग - 9.6 डिग्री
राजधानी रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम
2 जनवरी को राजधानी रायपुर में सुबह कोहरा छाया रहेगा। दिन में छंट जाएगा। अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
ये खबर भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में मदिरा पर बड़ा टैक्स सुधार: वाणिज्यिक कर विभाग ने शराब से 8.50% वैट किया खत्म, 1 अप्रैल 2026 से लागू होगा नया नियम
2 दिन बाद कैसा रहेगा मौसम
2 दिन बाद छत्तीसगढ़ में 1-2 जगहों पर हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। ज्यादातर इलाकों में घना कोहरा छा सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें