/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/cg-si-recruitment-exam-2024-2025-12-27-00-52-04.jpg)
CG SI Recruitment Exam 2024: छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हजारों युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। SI भर्ती परीक्षा 2024 को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को अब स्पष्ट कार्यक्रम मिल गया है। राज्य पुलिस विभाग ने भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण की तारीखों की घोषणा कर दी है, जिससे उम्मीदवारों में नई उम्मीद जगी है।
प्रथम चरण की तारीखें घोषित
पुलिस विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार SI भर्ती परीक्षा 2024 के तहत प्रथम चरण की प्रक्रिया 6 जनवरी 2026 से शुरू होगी। यह चरण 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक माप परीक्षण किया जाएगा।
बताया गया है कि 6 जनवरी की सुबह 7 बजे से ही प्रक्रिया की शुरुआत होगी। अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने सभी जरूरी दस्तावेज और पहचान पत्र साथ लाने होंगे।
देखें आदेश-
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/27/whatsapp-ima-2025-12-27-00-46-44.jpeg)
दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक माप परीक्षण
पहले चरण में उम्मीदवारों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, जाति प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। इसके साथ ही शारीरिक माप परीक्षण में ऊंचाई, सीना और अन्य मानकों की जांच होगी। यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी तरीके से की जाएगी, ताकि किसी तरह की शिकायत की गुंजाइश न रहे।
पहले चरण के बाद तय होंगी लिखित परीक्षा की तारीखें
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद लिखित परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी। SI भर्ती के तहत आगे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार की प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। तीनों चरणों को पास करने वाले अभ्यर्थियों का ही अंतिम चयन किया जाएगा।
अक्टूबर 2024 में निकली थी भर्ती
गौरतलब है कि SI भर्ती परीक्षा 2024 के तहत अक्टूबर 2024 में कुल 341 पदों पर भर्ती निकाली गई थी। इन पदों को लेकर प्रदेशभर के युवाओं में भारी उत्साह देखा गया था। बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया, लेकिन प्रक्रिया में देरी को लेकर अभ्यर्थियों में नाराजगी भी सामने आई।
भर्ती प्रक्रिया को लेकर हुआ था प्रदर्शन
भर्ती प्रक्रिया में देरी और स्पष्टता की कमी को लेकर पहले अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किया था। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में उम्मीदवारों ने जल्द तारीखें घोषित करने की मांग की थी। अब प्रथम चरण की तारीखें सामने आने के बाद अभ्यर्थियों को राहत मिली है।
SI भर्ती परीक्षा 2024 का यह अपडेट उन युवाओं के लिए अहम है, जो लंबे समय से इस प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे। अब अगले चरणों की तारीखों पर सभी की नजर टिकी हुई है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर कई दर्दनाक हादसे: 5 अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत, कई परिवार उजड़े
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें