Advertisment

न्यू ईयर पार्टी से पहले रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार, MDMA सप्लाई की थी तैयारी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले रायपुर पुलिस ने नशे के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन निश्चय के तहत पंड्री इलाके से राजस्थान के एक अंतर्राज्यीय ड्रग तस्कर को 23.82 ग्राम MDMA के साथ गिरफ्तार किया गया है।

author-image
Harsh Verma
Raipur Drug Smuggler Arrest

Raipur Drug Smuggler Arrest: न्यू ईयर सेलिब्रेशन से पहले राजधानी रायपुर में ड्रग तस्करों की सक्रियता बढ़ने लगी थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई कर दी। शहर में आयोजित होने जा रही न्यू ईयर पार्टियों को निशाना बनाकर MDMA सप्लाई की तैयारी कर रहे एक अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा है। यह कार्रवाई रायपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन निश्चय” के तहत की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: कांकेर जिले में धर्मांतरण विवाद ने फिर लिया हिंसक रूप: पुसागांव में धर्मांतरित परिवारों के घरों में तोड़फोड़, गांव में भारी पुलिस बल तैनात

पंड्री इलाके से पकड़ा गया तस्कर

रविवार दोपहर रायपुर क्राइम ब्रांच की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली थी कि पंड्री थाना क्षेत्र के साइंस सेंटर रोड स्थित एक गैराज के पास एक संदिग्ध व्यक्ति मादक पदार्थ की सप्लाई की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही एंटी क्राइम, एंटी साइबर और पंड्री थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 23.82 ग्राम MDMA (एक्स्टसी ड्रग) बरामद की गई। वहीं उसका एक अन्य साथी तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

Advertisment

राजस्थान से लाई गई थी ड्रग्स

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम कैलाश बिश्नोई बताया है। वह जोधपुर, राजस्थान का रहने वाला है। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह MDMA ड्रग्स राजस्थान से लेकर रायपुर आया था। उसका मकसद नए साल के दौरान शहर और आउटर इलाकों में होने वाली न्यू ईयर पार्टियों में इसकी सप्लाई करना था।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रायपुर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पार्टियों की तैयारी चल रही थी, जिसे देखते हुए ड्रग डीलर भी एक्टिव हो गए थे।

3.42 लाख रुपये का मशरूका जब्त

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंकों के 5 एटीएम कार्ड और 1,900 रुपये नकद जब्त किए हैं। जब्त मशरूका की कुल अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 42 हजार रुपये बताई जा रही है।

Advertisment

इस मामले में थाना पंड्री में अपराध क्रमांक 363/25 के तहत धारा 21(बी) NDPS Act (एनडीपीएस एक्ट) में केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

सप्लाई नेटवर्क की जांच तेज

रायपुर पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान ड्रग सप्लाई और रिसीव करने वाले नेटवर्क से जुड़े कई अहम सुराग मिले हैं। इन इनपुट्स के आधार पर फरार तस्कर और अन्य सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है।

न्यू ईयर पर पुलिस अलर्ट

रायपुर पुलिस ने साफ किया है कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। ऑपरेशन निश्चय के तहत शहर और आउटर इलाकों में लगातार निगरानी, चेकिंग और छापेमारी की जा रही है।

Advertisment

पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं नशे से जुड़ी गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। साफ है कि न्यू ईयर से पहले रायपुर पुलिस ड्रग माफिया पर पूरी तरह शिकंजा कसने के मूड में है।

ये भी पढ़ें:  रायपुर मैग्नेटो मॉल में तोड़फोड़ मामला: बजरंग दल के 50 से अधिक कार्यकर्ता गिरफ्तार, थाने के सामने धरना के बाद निशर्त रिहाई

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें