किसानों को बड़ी राहत: छत्तीसगढ़ में तुअर-उड़द-मूंग की MSP पर होगी खरीद, खरीफ 2025-26 से लागू होगा फैसला

केंद्र सरकार के फैसले से छत्तीसगढ़ के किसानों को बड़ी राहत मिली है। खरीफ 2025-26 से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की MSP पर खरीद होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी और कृषि मंत्री का आभार जताया।

CG Farmers News

CG Farmers News

CG Farmers News:छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा और राहत भरा फैसला लिया है। अब राज्य के किसानों से तुअर, उड़द, मूंग, सोयाबीन और मूंगफली की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। यह व्यवस्था खरीफ विपणन वर्ष 2025–26 से लागू होगी। इस निर्णय से खासतौर पर दलहन और तिलहन की खेती करने वाले किसानों को आर्थिक संबल मिलेगा। 

CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार

इस फैसले पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्र सरकार का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि MSP पर दलहन-तिलहन की खरीद से किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा और खेती के प्रति भरोसा मजबूत होगा। मुख्यमंत्री ने इसे किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। 

ये भी पढ़ें:  दुर्ग जल जीवन मिशन में 11% कमीशन का आरोप: ठेकेदार ने खोला कमीशनखोरी का राज, SDO का रिश्वत लेते वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री को दिया धन्यवाद

मुख्यमंत्री साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने लिखा कि इस फैसले से दलहन और तिलहन उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे किसानों की आय बढ़ेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी। 

ये भी पढ़ें:  महिला आरक्षक की वर्दी फाड़ने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल

सरकार का मानना है कि MSP पर खरीद शुरू होने से किसानों को बाजार के उतार-चढ़ाव से राहत मिलेगी। इससे खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने में मदद मिलेगी और छत्तीसगढ़ में कृषि आधारित ग्रामीण अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। 

ये भी पढ़ें:  रायपुर पुलिस विभाग में पदोन्नति: 17 ASI को प्रोमोट कर बनाया SI, आदेश जारी

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article