/bansal-news/media/media_files/2026/01/21/asp-2026-01-21-21-42-54.png)
ASP Rajendra Jaiswal Suspended: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में फिर एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली है। बिलासपुर के तत्कालीनएएसपी राजेन्द्र जायसवाल को स्पा संचालक से रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गृहमंत्री विजय शर्मा के स्पष्ट निर्देश पर की गई है। मामला बिलासपुर का बताया जा रहा है, जहां एएसपी राजेन्द्र जायसवाल पर एक स्पा संचालक से अवैध रूप से पैसे मांगने का आरोप लगा था। शिकायत सामने आने के बाद विभागीय स्तर पर जांच शुरू की गई और प्राथमिक तथ्यों के आधार पर निलंबन का फैसला लिया गया।
गृहमंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई
गृहमंत्री विजय शर्मा ने धमकाने और वायरल वीडियो से जुड़े आरोपों की जांच के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके बाद शाम को एएसपी राजेंद्र जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया।
IG के आदेश पर SSP कर रहे जांच
बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर एसएसपी रजनेश सिंह पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। सात दिन के भीतर जांच रिपोर्ट बिलासपुर आईजी को सौंपी जाएगी।
वायरल वीडियो में क्या दिखा
वायरल वीडियो में स्पा सेंटर संचालक अमन सेन और 36 मॉल के मैनेजर आशीष सिंह चंदेल, तत्कालीन एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल के दफ्तर में पहुंचते नजर आते हैं।
दफ्तर में पहुंचते ही एएसपी जायसवाल पूछते हैं कि तुम्हें काम नहीं करना है क्या। इस पर स्पा संचालक जवाब देता है कि काम तो कर ही रहे हैं सर।
इसके बाद एएसपी कहते हैं कि जिसके माध्यम से तुम आए हो, इसलिए मैं कुछ नहीं कहता, लेकिन जो कमिटमेंट है वह हो जानी चाहिए। नहीं तो टीम भेजूंगा, फिर रेड मारने। मुझे फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन तुम्हें बहुत फर्क पड़ जाएगा।
दोनों पक्षों के बयान
एएसपी राजेंद्र जायसवाल ने कहा है कि उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। वहीं स्पा सेंटर संचालक अमन सेन ने आरोप लगाया कि वह एएसपी को हर महीने 30 हजार रुपये कमीशन देता था।
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में रिश्ता शर्मसार: जीजा समेत तीन पर गैंगरेप का आरोप, वारदात के बाद 200 रुपए देकर बस में बैठाया
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 7 जनवरी 2026 को बिलासपुर सिटी एएसपी पंकज पटेल और सिविल सीएसपी निमितेश सिंह की टीम ने एक्वा स्पा सहित छह स्पा सेंटरों में छापेमारी की थी।
इस दौरान स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधियां और रिकॉर्ड में गड़बड़ी मिली थी। इसके बाद स्पा संचालक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
IG से की गई लिखित शिकायत
जिसके बाद 9 जनवरी 2026 को एक्वा स्पा सेंटर संचालक अमन सेन ने आईजी को लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि सिविल लाइन पुलिस हर महीने अवैध वसूली करती है। पैसे नहीं देने पर बिना कारण चेकिंग के नाम पर बदनाम करने और बिजनेस खत्म करने की धमकी दी जाती है।
40 हजार से 25 हजार, फिर 30 हजार की डिमांड
स्पा संचालक ने शिकायत में बताया कि पहले वह सिविल लाइन थाने में हर महीने 40 हजार रुपये देता था। बाद में रकम घटाकर 25 हजार कर दी गई। इसके बाद कहा गया कि 30 हजार रुपये अलग से एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल को देने होंगे। पैसे नहीं देने पर रेड मारने की धमकी दी जा रही थी।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल: 3 आईएएस अधिकारियों का तबादला, बस्तर को मिला नया कलेक्टर
चुपके से रिकॉर्ड किया वीडियो
इसी दौरान स्पा संचालक ने तत्कालीन एएसपी राजेंद्र जायसवाल के साथ बातचीत का वीडियो चुपके से रिकॉर्ड किया। यह वीडियो बिलासपुर आईजी डॉ. संजीव शुक्ला को सबूत के तौर पर सौंपा गया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us