/bansal-news/media/media_files/2026/01/27/sasasasaasassasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasasa-2026-01-27-12-18-39.jpg)
AICC Meeting: दिल्ली स्थित AICC मुख्यालय इंदिरा भवन में सोमवार शाम कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान को लेकर अहम बैठक हुई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उन राज्यों के जनरल सेक्रेटरी, प्रभारी और PCC अध्यक्ष शामिल हुए जहां DCC अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल और दीपक बैज की मौजूदगी
बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने शिरकत की। नेतृत्व ने बताया कि संगठन सृजन अभियान के तहत अब तक 14 राज्यों में 525 नए DCC अध्यक्ष नियुक्त किए जा चुके हैं जबकि 6 अन्य राज्यों में प्रक्रिया की औपचारिक घोषणा हो चुकी है।
प्रशिक्षण और संगठनात्मक मजबूती पर जोर
AICC ने जिला और ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उद्देश्य कार्यकर्ताओं की क्षमता बढ़ाकर संगठन को जमीनी स्तर पर अधिक प्रभावी बनाना है ताकि जनसरोकार के मुद्दों को मजबूती से उठाया जा सके।
समितियों के गठन की समयसीमा तय
बैठक में PCC इकाइयों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि 15 दिन के भीतर DCC कमेटियां, 30 दिन में ब्लॉक कमेटियां और 60 दिन के अंदर मंडल ग्राम पंचायत व बूथ स्तर की समितियों का गठन पूरा किया जाए। साथ ही SC ST OBC और अल्पसंख्यक वर्गों को समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
बैज का बयान निर्देशों को गंभीरता से लागू करेंगे
बैठक के बाद PCC अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि आलाकमान से मिले दिशा निर्देशों को प्रदेश में पूरी गंभीरता से लागू किया जाएगा। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करना कांग्रेस की प्राथमिकता है।
मनरेगा और स्थानीय मुद्दों पर नई रणनीति
बैठक में छत्तीसगढ़ में मनरेगा को लेकर चल रहे विरोध पर भी चर्चा हुई। दीपक बैज ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और आने वाले दिनों में स्थानीय मुद्दों व जन सरोकार से जुड़े विषयों पर सरकार को घेरने के लिए नई कार्ययोजना तैयार की जाएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us