छत्तीसगढ़ में पटवारी सस्पेंड: रायगढ़ में धान खरीदी में लापरवाही आई सामने, SDM ने किया निलंबित

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी योजना के प्रभावी संचालन में लापरवाही बरतना ग्राम कमरगा के हल्का पटवारी जितेन्द्र भगत को भारी पड़ गया।

Raigarh Patwari Suspended

Raigarh Patwari Suspended: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में धान खरीदी योजना के प्रभावी संचालन में लापरवाही बरतना ग्राम कमरगा के हल्का पटवारी जितेन्द्र भगत को भारी पड़ गया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर लैलूंगा एसडीएम द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। सस्पेंड अवधि में पटवारी जितेन्द्र भगत को तहसील मुख्यालय लैलूंगा में अटैच किया गया है।

पटवारियों को यह मिली जिम्मेदारी

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक समितियों एवं उपार्जन केंद्रों के माध्यम से पंजीकृत किसानों से धान खरीदी की जा रही है। इस प्रक्रिया में सभी संबंधित पटवारियों और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को किसानों के धान उत्पादन का भौतिक सत्यापन करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।

धान खरीदी की जानकारी न देने पर कार्रवाई

इसी क्रम में 22 दिसंबर को ग्राम कमरगा के हल्का पटवारी से धान सत्यापन की जानकारी मांगी गई थी, लेकिन वे संतोषजनक विवरण प्रस्तुत नहीं कर सके। उन्होंने केवल तीन किसानों के अधूरे पंचनामा प्रस्तुत किए, जिनमें आवश्यक विवरण और सत्यापन से संबंधित जानकारी दर्ज नहीं थी। अतिरिक्त जानकारी मांगने पर भी उनके द्वारा संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया गया।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में GST रेड: रायपुर समेत 4 शहरों में जीएसटी के छापे, कैटरिंग का काम करने वाले फंसे

निलंबित पटवारी का प्रभार पैकरा को दिया

जांच में यह भी पता चला है कि संबंधित पटवारी ने शासन एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की है, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1966 के नियम 03 के विपरीत है और कदाचार की श्रेणी में आता है। इसके चलते उन्हें सस्पेंड किया गया है। निलंबन अवधि में उनके हल्के का प्रभार केशव प्रसाद पैकरा को सौंपा गया है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना: 31 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा डिटेल

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article