/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/chhattisgarh-gst-catering-raid-2025-12-24-08-30-46.jpg)
Chhattisgarh GST Catering Raid: छत्तीसगढ़ स्टेट जीएसटी विभाग ने कैटरिंग कारोबार में हो रही बड़े पैमाने की टैक्स चोरी पर सख्त कार्रवाई की है। विभाग को सूचना मिली थी कि शादी और अन्य समारोहों में कैटरिंग का काम लाखों रुपए में किया जा रहा है, लेकिन जीएसटी रिटर्न में बेहद कम रकम दिखाई जा रही है। इसी इनपुट के आधार पर सोमवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ के बड़े कैटरर्स के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई।
ऐसे पकड़ी GST चोरी
जांच के दौरान अफसरों ने कैटरर्स से उनके ग्राहकों, भुगतान और बुकिंग से जुड़े दस्तावेज खंगाले। कई मामलों में अधिकारी ग्राहक बनकर कैटरिंग का कोटेशन लेने पहुंचे, जहां बताई गई कीमत और रिटर्न में दर्शाई गई रकम में बड़ा अंतर पाया गया। जांच में सामने आया कि एक थाली का वास्तविक रेट 1000 से 3000 रुपए तक लिया जा रहा था, जबकि रिटर्न में 300 से 500 रुपए ही दिखाया गया।
वास्तिकता से बहुत कम राशि रिकॉर्ड दर्ज
रायपुर के चर्चित संस्कार कैटरर्स के यहां जांच में पता चला कि रिकॉर्ड में एक दिन की शादी का कैटरिंग चार्ज 1.5 से 2 लाख रुपए दिखाया गया, जबकि हकीकत में दो दिन के आयोजन के लिए 30 से 35 लाख रुपए तक वसूले जा रहे थे। यानी बताए गए रिकॉर्ड से 15 गुना से भी अधिक राशि ली गई। इस मामले में संचालक लोकेश अग्रवाल का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान: धर्मांतरण और हमले के विरोध में सर्व समाज करेगा प्रदर्शन, CCCI ने दिया समर्थन
दुर्ग, बिलासपुर और राजगढ़ में भी रेड
इसके अलावा श्रीजी कैटर्स के संचालक का मोबाइल और डायरी भी सीज की गई है। रायपुर के रॉयल कैटरर्स, पालीवाल कैटरर्स, दुर्ग के जलाराम कैटरर्स, बिलासपुर के प्रतीक कैटरर्स और रायगढ़ के अजय कैटरर्स के यहां भी कार्रवाई की गई है। जीएसटी विभाग की जांच जारी है और आगे और खुलासों की संभावना जताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें