Advertisment

छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा: मवेशियों से भरा कंटेनर पलटा, 50 से ज्यादा गायों की मौके पर मौत, गांव में आक्रोश

जगदलपुर के कोटपाड़ थाना क्षेत्र में मवेशियों से भरा कंटेनर पलटने से 50 से अधिक गायों की दर्दनाक मौत हो गई। अवैध गो-चालान की आशंका के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

author-image
Shashank Kumar
CG News

CG News

CG News: बस्तर जिले के कोटपाड़ थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। घुमर गांव के पास मवेशियों से भरा एक कंटेनर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस हादसे में कंटेनर में भरी 50 से अधिक गायों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisment

अवैध गो-चालान की आशंका

स्थानीय लोगों के अनुसार, कंटेनर के जरिए मवेशियों को अवैध रूप से देर रात कोटपाड़ क्षेत्र से घुमर मार्ग होते हुए आंध्रप्रदेश ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि क्षमता से कहीं अधिक मवेशी ठूंस-ठूंसकर भरे गए थे। इसी वजह से वाहन का संतुलन बिगड़ा और चालक नियंत्रण खो बैठा, जिसके बाद कंटेनर पलट गया।

हादसा इतना भीषण कि बच नहीं सकीं गायें

दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंटेनर में फंसी अधिकांश गायों ने तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। सड़क किनारे बिखरे शवों को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। हादसे की खबर फैलते ही घुमर गांव सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में मेडिकल PG पर संकट: कांग्रेस ने जताई ‘जीरो ईयर’ की आशंका, नियमों में बदलाव से काउंसलिंग अटकी

Advertisment

पुलिस और फायर ब्रिगेड ने चलाया राहत कार्य

सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद कंटेनर में फंसे मवेशियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक 50 से अधिक गायों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 21 ट्रेनें रद्द: 26 से 29 दिसंबर तक नहीं चलेंगी मेमू गाड़ियां, लोकल यात्रियों को परेशानी

रोजाना हो रही तस्करी से ग्रामीण नाराज

ग्रामीणों का आरोप है कि इस मार्ग से मवेशियों की तस्करी लंबे समय से जारी है। कई बार शिकायत और विरोध के बावजूद अवैध गो-चालान पर प्रभावी रोक नहीं लग पाई है। छोटी-बड़ी दुर्घटनाओं में पहले भी मवेशियों की जान जा चुकी है, लेकिन इस बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत ने लोगों का गुस्सा भड़का दिया है।

Advertisment

घटना के बाद घुमर गांव में गहरा शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध गो-तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई की जाए और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई हो, ताकि भविष्य में ऐसे अमानवीय हादसे दोबारा न हों।

ये भी पढ़ें:  किसानों के लिए बड़ी राहत: केंद्र ने छत्तीसगढ़ को दलहन-तिलहन खरीदी की मंजूरी दी, 425 करोड़ रुपये स्वीकृत

CG news
Advertisment
चैनल से जुड़ें