/bansal-news/media/media_files/2025/12/03/cg-news-43-2025-12-03-12-36-04.jpg)
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/03/ind-vs-sa-preview-2ndodi1764679247_1764727848-158719.jpg)
ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया विशेष रूट प्लान
रायपुर और आसपास के जिलों से आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अलग-अलग रूट तय किए हैं ताकि स्टेडियम के आसपास भीड़ और जाम न लगे। मैच के दौरान नया रायपुर में सभी प्रवेश मार्गों पर दोपहर 12 बजे से रात 1 बजे तक मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस का कहना है कि दर्शक समय से पहले घरों से निकलें और निर्धारित रूट का ही उपयोग करें।
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/02/image-2025-12-02t095713682_1764649652-132167.jpg)
स्टेडियम में इन सामानों का प्रवेश पूरी तरह बैन
दर्शकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में कुछ सामान लाने की सख्त मनाही है। इनमें—
पानी की बोतल (Water Bottle)
सिक्के (Coins)
टिफिन (Tiffin)
डिब्बे, डिब्बाबंद वस्तुएं
बैग और बड़े पाउच
पुलिस ने साफ कहा है कि प्रतिबंधित सामान मिलने पर दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग चरम पर
मैच से पहले टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग भी तेज हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टिकट 2 से 3 गुना दामों में बेचे जा रहे हैं। 3,000 रुपए के टिकट 7,500 रुपए तक में बेचे जा रहे हैं। कई टिकट दलाल प्राइवेट अस्पतालों और कैफे को अपना ठिकाना बनाकर वहां से QR कोड भेजकर एडवांस पेमेंट लेते हैं और फिर टिकट की डिलीवरी करते हैं। पुलिस ने इस पर नजर रखने की बात कही है, लेकिन स्थिति फिर भी अनियंत्रित दिख रही है।
टीम इंडिया का रायपुर में दबदबा
रायपुर में अब तक भारत ने एक ही वनडे खेला है, जिसमें उसने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड के अनुसार—
दोनों टीमों के बीच कुल 59 वनडे खेले गए
भारत ने 28 जीते
दक्षिण अफ्रीका ने 30 जीते
एक मैच बेनतीजा रहा
भारत में खेले गए मुकाबलों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है। यहां 25 मैचों में भारत ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 10 मैच जीते हैं।
पिच रिपोर्ट- हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद
/bansal-news/media/post_attachments/2023/01/e45f5e07-untitled-design-2023-01-18t214603.719-494648.jpg)
नवा रायपुर की पिच बैटिंग फ्रेंडली मानी जाती है। रात में ओस (Dew Factor) महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है। बड़ी संख्या में रन बनने की संभावना है और दर्शकों को रोमांचक हाई-स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें