/bansal-news/media/media_files/2025/12/24/bhilai-dhirendra-shastri-katha-2025-12-24-16-38-46.jpg)
Bhilai Dhirendra Shastri Katha: छत्तीसगढ़ में भिलाई के जयंती स्टेडियम में 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य हनुमंत कथा आयोजित की जाएगी। कथा सुनने आने श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर दुर्ग यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े बदलाव किए हैं। कथा स्थल जयंती स्टेडियम और आसपास के इलाकों में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है।
25 दिसंबर से कथा समाप्ति तक जयंती स्टेडियम के आसपास कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए रूट चार्ट का पालन अनिवार्य होगा।
VIP वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था
वीआईपी पासधारी वाहन चालक चोपड़ा पेट्रोल पंप से प्रवेश कर हेलीपैड ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे। वहीं पुलिस पेट्रोल पंप के सामने से आने वाले वीआईपी वाहनों को कला मंदिर और उसके सामने निर्धारित वीआईपी पार्किंग में खड़ा किया जाएगा।
ऑटो और बस चालकों के लिए निर्देश
ऑटो और बस चालक श्रद्धालुओं को पुलिस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित पार्किंग अथवा सेक्टर-7 स्कूल ग्राउंड पार्किंग में उतारेंगे। वहां से श्रद्धालुओं को पैदल कार्यक्रम स्थल तक जाना होगा।
उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कथा स्थल तक पैदल आवाजाही भी प्रतिबंधित की गई है।
डायवर्जन प्वाइंट निर्धारित
कथा और दिव्य दरबार के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए उतई तिराहा, पंथी चौक, 7/8 चौक, 2.5 मिलियन चौक और मुर्गा चौक को डायवर्जन प्वाइंट बनाया गया है।
ट्रैफिक पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, ताकि जाम और अव्यवस्था से बचा जा सके।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें