/bansal-news/media/media_files/2025/11/27/cg-weather-update-2025-11-27-00-28-27.jpg)
CG Weather Update
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। लगभग एक सप्ताह की हल्की गर्माहट के बाद ठंड ने फिर से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन और रात के तापमान में खासा अंतर देखने को मिल रहा है, जिससे सुबह और देर शाम की ठंड बढ़ गई है।
लोगों का कहना है कि सुबह की हवा अब पहले से अधिक ठंडी महसूस हो रही है और रात में भी तापमान तेजी से गिर रहा है। मौसम में आए इस बदलाव का सीधा असर आम दिनचर्या और सेहत पर दिख रहा है।
बंगाल की खाड़ी के सिस्टम का असर कम, बस्तर में हल्की बारिश के संकेत
मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती सिस्टम अब कमजोर पड़ चुका है। इस सिस्टम का असर कम होने से बस्तर संभाग के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि प्रदेश के बाकी जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि सिस्टम कमजोर होने के बाद तापमान और गिर सकता है, जिससे प्रदेश में ठंड का दौर और तेज हो सकता है।
अगले 48 घंटों में नहीं होगा बड़ा बदलाव, उसके बाद बढ़ेगी ठंड
छत्तीसगढ़ मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 48 घंटों में राज्य के मौसम में खास बदलाव की संभावना नहीं है। लेकिन दो दिन बाद प्रदेश में ठंड बढ़ने की पूरी उम्मीद है।
पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के अनुसार—
सबसे अधिक तापमान: 29.4 डिग्री सेल्सियस, दुर्ग जिला
सबसे कम तापमान: 10.4 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर
अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट ने संकेत दिया है कि उत्तर भारत की ठंड अब धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही है।
मौसम बदलने से बढ़ी बीमारियों की आशंका
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि तापमान तेजी से गिरने से सर्दी-जुकाम, बुखार और वायरल संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है। डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होती है, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष देखभाल की जरूरत है।
लोगों को सलाह दी गई है कि सुबह-शाम बाहर निकलते समय गरम कपड़ों का इस्तेमाल करें और मौसम में अचानक बदलाव को हल्के में न लें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें