Advertisment

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड से राहत की उम्मीद, अगले 3 दिनों में बढ़ेगा तापमान, आज से शीतलहर खत्म होने के संकेत

छत्तीसगढ़ में जारी कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी।

author-image
Harsh Verma
CG Cold Wave Alert

CG Cold Wave Alert

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में बीते कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन प्रभावित है, लेकिन अब मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है। उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों के दौरान ठंड में कुछ कमी आने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है, जिससे लोगों को ठंड से आंशिक राहत मिलेगी।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट में ढाई साल पहले एक हादसे में हुई थी श्रमिक की मौत, अब क्यों गिरफ्तार हुए 2 अधिकारी और एक ठेकेदार?

आज से शीतलहर होगी खत्म

मौसम विभाग ने बताया है कि आज से पूरे प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति समाप्त हो जाएगी। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर दर्ज की गई है। उत्तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही, जिससे सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस की गई।

सुबह-शाम ज्यादा ठंड, दोपहर में थोड़ी राहत

इन दिनों लोगों का अनुभव भी यही बता रहा है कि सुबह आंख खुलते ही ठंड का सितम शुरू हो जाता है। दिन में धूप निकलने के बाद दोपहर के समय कुछ राहत मिलती है, लेकिन शाम 6–7 बजे के बाद फिर से कड़ाके की ठंड महसूस होने लगती है। सुबह के समय उत्तर-पूर्व दिशा से करीब 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलीं, जबकि रात में शीतलहर का असर ज्यादा देखा गया।

Advertisment

ठंड का असर जनजीवन और बाजार पर

ठंड बढ़ने से लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। सुबह और रात में लोग घर से निकलने से बच रहे हैं। वहीं, इस ठंड का असर बाजार पर भी साफ नजर आ रहा है। व्यापारियों के अनुसार गर्म कपड़ों की बिक्री में करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। स्वेटर, जैकेट, शॉल और कंबलों की मांग तेजी से बढ़ी है।

सेहत पर पड़ रहा ठंड का असर

कड़ाके की ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर देखने को मिल रहा है। जिला अस्पताल में प्रतिदिन 50 से अधिक बच्चे सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं।
डॉक्टरों के अनुसार ठंड में शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वायरल संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। महिला और पुरुष वार्ड में भी वायरल फीवर (Viral Fever) के मरीजों की संख्या बढ़ी है। चिकित्सकों ने लोगों को गर्म कपड़े पहनने, सुबह-शाम ठंडी हवा से बचने और बच्चों-बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी है।

अंबिकापुर सबसे ठंडा, राजधानी में भी सर्दी का असर

प्रदेश में अंबिकापुर (Ambikapur) सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। राजधानी रायपुर (Raipur) में शनिवार को न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.1 डिग्री ज्यादा था, जबकि अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisment

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में कुछ जिलों में शीतलहर चलने की संभावना बनी रह सकती है, लेकिन इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा और ठंड का असर धीरे-धीरे कम होगा।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Surrender: गरियाबंद में पुलिस को बड़ी नक्सल सफलता, 10 लाख के इनामी दो एरिया कमेटी मेंबरों का सरेंडर

chhattisgarh weather update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें