छत्तीसगढ़ में फिर से कई ट्रेनें रद्द: इन जिलों के यात्रियों की बढ़ी परेशानी, कहीं जाने का प्लान बनाने से पहले देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 7 ट्रेनों को 26 जनवरी से 14 फरवरी के बीच अलग-अलग दिनों में रद्द किया गया है। रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग समेत कई जिलों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Chhattisgarh Train Cancelled

Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों के लिए आने वाले दिनों में यात्रा करना आसान नहीं रहने वाला है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रेलवे प्रशासन ने रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 26 जनवरी से 14 फरवरी तक अलग-अलग तिथियों में संचालित नहीं होंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह फैसला दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल में चल रहे बड़े तकनीकी कार्य के कारण लिया गया है।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के कांकेर में धर्मांतरण विवाद ने लिया हिंसक रूप: शव दफन को लेकर भड़की भीड़, चर्च और सरपंच के घर में तोड़फोड़, एडिशनल एसपी घायल

काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन में हो रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य

दरअसल, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट–बल्लारशाह रेल सेक्शन में तीसरी लाइन और नई लाइन की कमीशनिंग का काम चल रहा है। इस प्रक्रिया के तहत नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा, जो रेलवे सुरक्षा और भविष्य की क्षमता बढ़ाने के लिहाज से जरूरी माना जाता है। हालांकि, इस दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित होना स्वाभाविक है

रद्द ट्रेनों की सूची-

गाड़ी संख्याएक्सप्रेसतारीखेंस्थिति
22647कोरबा – कोचुवेली एक्सप्रेस28, 31 जनवरी 4, 7, 11, 14 फरवरी6 फेरे रद्द
22648कोचुवेली – कोरबा एक्सप्रेस26, 29 जनवरी 2, 5, 9, 12 फरवरी6 फेरे रद्द
07005सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस26 जनवरी 2, 9 फरवरी3 फेरे रद्द
07006रक्सौल – सिकंदराबाद एक्सप्रेस29 जनवरी 5, 12 फरवरी3 फेरे रद्द
03253पटना – चलपल्ली एक्सप्रेस26, 28 जनवरी 2, 4, 9, 11 फरवरी6 फेरे रद्द
07255चलपल्ली – पटना एक्सप्रेस28 जनवरी 4, 11 फरवरी3 फेरे रद्द
07256चलपल्ली – पटना एक्सप्रेस30 जनवरी 6, 13 फरवरी3 फेरे रद्द

कई जिलों के यात्रियों पर सीधा असर

इन ट्रेनों के रद्द होने से रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और राजनांदगांव जैसे जिलों से आने-जाने वाले यात्रियों पर सीधा असर पड़ेगा। बड़ी संख्या में यात्री इन रूटों पर रोजाना सफर करते हैं। खासकर नौकरीपेशा लोग, छात्र और लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों पर निर्भर होना पड़ेगा।

कुछ ट्रेनें रद्द, कुछ के रूट बदले

रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी ट्रेनें पूरी तरह रद्द नहीं की गई हैं। कुछ गाड़ियों को निरस्त किया गया है, जबकि कुछ के मार्ग में बदलाव किया गया है और कुछ ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी। इसका उद्देश्य यह है कि जरूरी यात्री सेवाएं पूरी तरह बाधित न हों।

परिवर्तित मार्ग से चलेगी यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12251 यशवंतपुर–कोरबा एक्सप्रेस 27 जनवरी, 3 फरवरी, 10 फरवरी और 13 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी। यह ट्रेन काचीगुड़ा, निजामाबाद जंक्शन, मुदखेड़ जंक्शन, पिंपलखुटी, नागपुर, दुर्ग और बिलासपुर होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचेगी। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले संशोधित रूट की जानकारी जरूर लें।

एक ट्रेन देरी से होगी रवाना

इसके अलावा 11 फरवरी को दरभंगा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17008 दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस अपने तय समय से 1 घंटा 15 मिनट की देरी से रवाना होगी। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि स्टेशन पहुंचने से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।

पहले भी रद्द हो चुकी हैं 10 ट्रेनें

गौरतलब है कि इससे पहले भी छत्तीसगढ़ में रेलवे कार्य के चलते कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी हैं। करीब दो सप्ताह पहले निपनिया और भाटापारा स्टेशनों के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंग कमीशनिंग के लिए नॉन-इंटरकनेक्टिविटी का काम किया गया था। उस दौरान 6 से 7 दिसंबर तक 7 पैसेंजर ट्रेनें और 7 से 8 दिसंबर तक 3 ट्रेनें रद्द रहीं।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ BJP ने पलटा अपना फैसला: SC मोर्चा की जिलाध्यक्ष सावित्री जगत की नियुक्ति 9 घंटे में निरस्त, जानें पार्टी ने क्या बताई वजह?

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article