/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/chhattisgarh-school-education-department-principal-posting-1284-teachers-hindi-news-zvj-2025-11-28-11-48-05.jpg)
सांकेतिक फोटो।
Chhattisgarh Principal Posting 2025: छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने लंबे इंतजार और कोर्ट के आदेशों के बाद शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। विभाग ने 1478 व्याख्याताओं और प्रधान पाठकों को प्राचार्य पद पर पदोन्नत किया है। इस प्रक्रिया में 1284 शिक्षकों की पोस्टिंग राज्यस्तरीय ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से 21 से 24 नवंबर 2025 के बीच पूरी की गई। कोर्ट में लंबित मामले के कारण छह महीने की देरी हुई। रिक्त पदों की सूची जल्द जारी की जाएगी।
1284 शिक्षकों को मिली प्राचार्य पद की पोस्टिंग
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग ने आखिरकार वह आदेश जारी कर दिया जिसका शिक्षकों को लंबे समय से इंतजार था। ई-कैडर के 1284 व्याख्याताओं और प्रधान पाठकों को राज्यस्तरीय ऑनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से प्राचार्य पद पर पोस्टिंग दी गई। सभी नवपदोन्नत प्राचार्यों को सात दिनों के भीतर अपने उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में चार्ज ग्रहण करना होगा। पोस्टिंग की यह प्रक्रिया 21 से 24 नवंबर 2025 के बीच पूरी की गई। यह फैसला लंबे इंतजार और कोर्ट के आदेशों के बाद लिया गया है।
कोर्ट में लंबित मामला, छह महीने की देरी
30 अप्रैल 2025 को पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन मामला हाई कोर्ट पहुंच गया। प्राचार्य पद को लेकर लगभग छह महीने तक मामला लंबित रहा। इस दौरान ई और टी संवर्ग के 600 से अधिक लेक्चरर्स रिटायर हो गए। 5 नवंबर को हाई कोर्ट ने सरकार के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद काउंसलिंग शुरू की गई।
मापदंडों के आधार पर पोस्टिंग
प्राचार्यों की पोस्टिंग निर्धारित मापदंडों के आधार पर की गई। पदोन्नत लेक्चरर्स को उनके वर्तमान पदस्थापन स्कूल में ही तब पोस्ट किया गया, जब वहां प्राचार्य का पद रिक्त था। यदि किसी स्कूल में रेगुलर लेक्चरर, शिक्षाकर्मी (एलबी) व्याख्याता और हेड मास्टर सभी पदस्थ थे और तीनों को प्राचार्य पद पर पोस्टिंग मिलनी थी, तो प्राथमिकता उस शिक्षक को दी गई जिसकी पहले से उसी स्कूल में पोस्टिंग थी। इसके बाद रिटायरमेंट जल्द होने वाले शिक्षकों को प्राथमिकता दी गई। वहीं, दिव्यांग केटेगरी में महिला दिव्यांग को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।
रिक्त पदों के लिए सूची जल्द जारी
प्रदेश के कई स्कूलों में अब भी प्राचार्य पद रिक्त हैं। ई और टी कैडर के 695 पद अब भी खाली हैं। इनके लिए जल्द सूची जारी होने की संभावना है।
काउंसिलिंग में नहीं आए 327 शिक्षक
327 लेक्चरर्स और हेड मास्टर्स, जिनका रिटायरमेंट इस महीने या अगले दो महीनों में होने वाला था, काउंसिलिंग में शामिल नहीं हुए।
School Education Department | Chhattisgarh School Education Department | Senior Teacher Promotion CG Principal Posting 2025, Chhattisgarh news, teacher appointment | School principals
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें