Advertisment

छत्तीसगढ़ के कर्मियों के लिए काम की खबर: जिन सरकारी कर्मचारियों के SBI में वेतन खाते, उन्हें मिलेगा करोड़ों का मुफ्त बीमा कवर

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नियमित शासकीय कर्मचारियों को मुफ्त बीमा प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर एमओयू  (MOU) हुआ है। 

author-image
BP Shrivastava
CG Employees Free Insurance

CG Employees Free Insurance: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नियमित शासकीय कर्मचारियों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। राज्य शासन और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के बीच स्टेट गवर्नमेंट सैलरी पैकेज को लेकर एमओयू  (MOU) हुआ है। 

Advertisment

इसके तहत एसबीआई में वेतन खाता (Salary Account) रखने वाले कर्मचारियों को करोड़ों रुपए का बीमा कवर बिना किसी शुल्क के मिलेगा। इन सभी सुविधाओं के लिए कर्मचारियों को कोई अतिरिक्त प्रीमियम नहीं देना होगा। इसके अलावा एसबीआई रुपे कार्ड पर मिलने वाले 1 करोड़ रुपए के बीमा कवर में अतिरिक्त 10 लाख रुपए का लाभ भी शामिल है। 

SBI के साथ MOU मजबूत सुरक्षा कवच

स्वास्थ्य बीमा टॉप-अप जैसी सुविधाएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएम विष्णु देव साय ने कहा, राज्य सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए लगातार ठोस फैसले ले रही है। एसबीआई के साथ एमओयू कर्मचारियों के लिए मजबूत सुरक्षा कवच साबित होगा। 

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि यह समझौता कर्मचारियों को आर्थिक जोखिम से बचाने की दिशा में अहम पहल है।

Advertisment

यह भी जानें...

राज्य सरकार और एसबीआई के बीच बीमा कवर के एमओयू का लाभ सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को मिलेगा, जो ई-कोष में ऑन लाइन रजिस्टर्ड होंगे। राज्य शासन के 4.10 लाख नियमित सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के साथ 5 हजार संविदा कर्मी भी ई-कोष में रजिस्टर्ड हैं। इस तरह 4.55 लाख नियमित और संविदा सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों तथा उनके परिजन कवर होंगे। कर्मचारी हित में इस तरह का एमओयू झारखंड, आंध्रप्रदेश, नागालैंड, असम और तमिलनाडु की सरकार पहले ही कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Police Transfer: छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा के 95 अधिकारियों के ट्रांसफर, 35 ASP और 60 DSP इधर से उधर, देखें लिस्ट

किस प्रकार के बीमा पर कितनी राशि मिलेगी

बीमा प्रकारबीमा राशि
व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा1 करोड़ रुपए
हवाई दुर्घटना बीमा1.6 करोड़ रुपए
स्थायी पूर्ण दिव्यांगता1 करोड़ रुपए
आंशिक दिव्यांगता80 लाख रुपए
ग्रुप टर्म इंश्योरेंस10 लाख रुपए
Advertisment

ये भी पढ़ें: राजनांदगांव में CAF जवान की हत्या: पुरानी रंजिश में साथी ने कैंप में सोते समय मारी गोली, मौत

CG Employees Free Insurance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें