CGBSE Exam 2026: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा पैटर्न में बदलाव, वस्तुनिष्ठ प्रश्न बढ़े, जानें और क्या-क्या बदला?

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 के प्रश्न पत्र पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है। अब अधिक बहुविकल्पीय प्रश्न रहेंगे और अंक विभाजन छह स्तरों में तय किया गया है।

cg news

CGBSE Exam 2026: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE Exam) ने हाई स्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) बोर्ड परीक्षाओं को बेहतर और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के लिए बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड सचिव पुष्पा साहू (Pushpa Sahu) ने बताया कि आगामी वर्ष 2026 की परीक्षाएं नई प्रश्न संरचना और संशोधित पैटर्न पर आधारित होंगी। इसका उद्देश्य छात्रों को कॉम्पिटिटिव एग्जाम (Competitive Exams) के अनुरूप तैयार करना है।

यह भी पढ़ें: Raipur Jail Congress Leader death: रायपुर जेल में कांग्रेस नेता की संदिग्ध मौत, कांकेर से शिफ्टिंग के 2 दिन बाद दम तोड़ा

प्रश्न पत्र में क्या बदला?

नई नियमावली के अनुसार परीक्षा में बहुविकल्पीय सवालों की संख्या बढ़ाई गई है। अंक वितरण इस प्रकार तय किया गया है-

  • ज्ञानात्मक (Knowledge Based) – 20%

  • अवबोधात्मक (Comprehensive Based) – 25%

  • अनुप्रयोगात्मक (Application Based) – 25%

  • विश्लेषणात्मक (Analytical) – 10%

  • मूल्यांकन (Evaluation) – 10%

  • रचनात्मक (Creative) – 10%

अब प्रश्नपत्र में 1 अंक के 15 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) रहेंगे।

  • दो अंक के 3 लघु उत्तरीय प्रश्न (Short Answer Questions)

  • लघु उत्तरीय-2 में 3 प्रश्न कुल 18 अंक
    दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों में:

  • 4 प्रश्न × 5 अंक = 20 अंक
    दीर्घ उत्तरीय-2 में:

  • 2 प्रश्न × 5 अंक = 10 अंक
    और अति दीर्घ (6 अंक) का एक प्रश्न शामिल होगा।

परीक्षा का टाइम टेबल भी जारी

बोर्ड ने 2026 परीक्षा सत्र का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।

10वीं बोर्ड परीक्षा – 21 फरवरी से 13 मार्च 2026 तक
12वीं बोर्ड परीक्षा – 20 फरवरी से 18 मार्च 2026 तक

परीक्षा समय और प्रक्रिया

परीक्षा एक ही शिफ्ट में होगी। 9:00 AM से 12:15 PM तक

  • 9:00 बजे तक छात्रों को बैठना होगा

  • 9:05 बजे उत्तर पुस्तिका वितरण

  • 9:10 पर प्रश्न पत्र बाँटा जाएगा

  • 9:15 से 12:15 तक लिखने का समय मिलेगा

यह भी पढ़ें: Raigarh Rape Case: शादीशुदा महिला को युवक ने चाकू की नोक पर अगवा किया, 3 दिन तक बंधक बनाकर किया रेप, पीड़िता ने बात करने से किया था इनकार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article