CG News: रायगढ़ में आरपीएफ जवान ने बैचमेट को मारी गोली, प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की मौत, दोनों में ड्यूटी के दौरान हुआ था विवाद

CG News: रायगढ़ के आरपीएफ पोस्ट में ड्यूटी के दौरान दो जवानों के बीच हुए विवाद में एक जवान ने अपने ही बैचमेट प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा को गोली मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद पोस्ट को सील कर दिया गया है और वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुटे हैं।

cg news (41)

CG News:छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तड़के उस समय सनसनी फैल गई जब आरपीएफ पोस्ट के भीतर ड्यूटी पर तैनात दो जवानों के बीच गंभीर विवाद हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और एक जवान ने अपने बैचमेट पर गोली चला दी।

सूत्र बताते हैं कि घटना लगभग तड़के 4 बजे की है। ड्यूटी के दौरान किसी बात पर तीखी बहस हुई और जवान एस. लादेर (S. Lader) ने अचानक चार राउंड फायर कर दिए। गोली सीधा प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा (P.K. Mishra) के सिर में लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:Jagdalpur News: सरकारी नर्सिंग कॉलेज में कीड़े वाली सब्जी खाने से छात्राएं बीमार, शिकायत पर प्रबंधन चुप, प्राचार्या बोलीं- मैं अवकाश पर हूं

रीवा के रहने वाले थे प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा

जानकारी के मुताबिक, आरोपी जवान एस. लादेर जांजगीर-चांपा का रहने वाला है। वहीं मृतक प्रधान आरक्षक पी.के. मिश्रा मध्य प्रदेश के रीवा जिले के निवासी थे। दोनों जवान लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और बैचमेट भी थे, जिस वजह से इस अचानक हुई घटना ने सभी को चौंका दिया है।

सहकर्मियों के अनुसार, दोनों आमतौर पर शांत स्वभाव के थे, लेकिन बीती रात कुछ ऐसा हुआ जिसने ड्यूटी के माहौल को खून-खराबे में बदल दिया।

घटना के बाद अफरा-तफरी, पोस्ट को तुरंत किया गया सील

फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। वरिष्ठ अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और किसी भी तरह की छेड़छाड़ रोकने के लिए आरपीएफ पोस्ट को पूरी तरह सील कर दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि पोस्ट को तब तक नहीं खोला जाएगा, जब तक आईजी (Inspector General) रायगढ़ मौके पर आकर जांच की प्रक्रिया शुरू नहीं कर देते।

मृतक पीके मिश्रा की पत्नी भी पोस्ट पर पहुंचीं

मृतक जवान पीके मिश्रा मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले थे।

घटना की सूचना मिलते ही मृतक पीके मिश्रा की पत्नी भी पोस्ट पर पहुंच गईं। उन्हें देखकर जवानों और अधिकारियों का माहौल भावुक हो गया। परिवार पूरी तरह सदमे में है।

स्थानीय प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी जवान को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।

कई सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

रायगढ़ RPF पोस्ट में फायरिंग: प्रधान आरक्षक की मौके पर मौत, एक आरोपी हिरासत  में | Raigarh Firing RPF post Head constable died one accused custody |  Hari Bhoomi

विवाद आखिर किस बात को लेकर हुआ?

क्या पहले भी इनके बीच किसी तरह का तनाव था?

क्या ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही हुई?

आरपीएफ और पुलिस अधिकारियों की एक टीम मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, गोली बेहद करीब से चलाई गई थी।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में तापमान लगातार गिरने से ठंड का असर बढ़ा, बस्तर में हल्की बारिश के आसार, बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article