/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/cg-police-news-2025-11-24-19-40-06.jpg)
CG Police News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग में तीन पुलिसकर्मियों को लापरवाही करने पर लाइन अटैच कर दिया गया। इन पुलिसकर्मियों की कपड़ से आरोपी हेमंत अग्रवाल छूट कर भाग गया था। वे आरोपी को बिना हथकड़ी लगाए भिलाई व्यवहार न्यायालय में पेश करने ले जा रहे थे। बाद में जांच में तीनों पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। जिस पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/durg-suspend-2025-11-24-19-50-39.jpg)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/24/ssp-vijay-agrawal-2025-11-24-20-43-14.jpg)
आरोपी तीन दिन पहले हो गया फरार
भिलाई (Bhilai) में तीन दिन पहले आरोपी इन तीन पुलिसकर्मियों की कस्टडी से भाग गया था। जिसके बाद रिपोर्ट में पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई। इसी के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) विजय अग्रवाल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले तीन आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से नोटिस जारी कर लाइन अटैच कर दिया है।
जामुल थाने के हेड कॉन्स्टेबल दिनेश कुमार, कॉन्स्टेबल रत्नेश कुमार और चेतमान गुरुंग के खिलाफ कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
आरोपी पर अपहरण और शारीरिक प्रताड़ना का केस
जानकारी के अनुसार, आरोपी हेमंत अग्रवाल पर 21 वर्षीय तान्या देवांगन को जबरन उसके कुरूद स्थित घर से घसीटकर कार में डालकर रायपुर ले जाने और शारीरिक प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें: CG Naxal Surrender: सुकमा में 48 लाख के 15 नक्सलियों का सरेंडर, इनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें