मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति योजना: 31 दिसंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन, जानें पूरा डिटेल

श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है।

CG Mukhyamantri Naunihal Scholarship Yojana

Mukhyamantri Naunihal Scholarship Yojana: श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। मंडल ने स्पष्ट किया है कि इसके बाद प्राप्त किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

श्रमिकों के बच्चों के लिए है योजना

इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के अध्ययनरत बच्चों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ऐसे श्रमिक जिनके बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं और जिन्होंने अब तक योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं किया है, वे निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  छत्तीसगढ़ में GST रेड: रायपुर समेत 4 शहरों में जीएसटी के छापे, कैटरिंग का काम करने वाले फंसे

यहां से करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए श्रमेव जयते मोबाइल एप, श्रम विभागीय कार्यालय, नजदीकी श्रम संसाधन केंद्र और च्वाइस सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। श्रम विभाग ने पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर योजना का लाभ उठाएं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का प्रकोप बढ़ा: मैनपाट में 1.6 डिग्री तक गिरा तापमान, इस दिन सबसे ठंडी रात के आसार

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article