/bansal-news/media/media_files/2025/12/01/cg-station-yard-accident-2025-12-01-16-06-26.jpg)
CG Station Yard Accident: कोरबा स्टेशन यार्ड में दुर्घटना राहत वैन की पेंटिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया था। OHE तार की चपेट में आने से ठेका कर्मी श्याम चौहान की मौत हो गई, जबकि प्रेम दास गंभीर रूप से घायल है। हादसे की जांच रिपोर्ट आने के बाद कोरबा में पदस्थ एसएसई जितेंद्र देवांगन को सस्पेंड कर दिया गया है।
रेलवे के कैरेज एंड वैगन (C&W) विभाग द्वारा राहत वैन की पेंटिंग का काम एक सप्ताह से चल रहा था। यह कार्य एक स्थानीय पेटी ठेकेदार को दिया गया था, जिसने पास की बस्ती के युवकों को मजदूर के रूप में नियुक्त किया था।
24 नवंबर को हुआ था हादसा
कोरबा स्टेशन यार्ड में 24 नवंबर की सुबह OHE तार से झुलसकर ठेका कर्मी श्याम चौहान की मौत हो गई और प्रेम दास घायल हो गया था। हादसे के तत्काल बाद गंभीर रूप से घायल श्याम चौहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे बाद में भिलाई रेफर कर दिया गया था।
जांच के लिए बनी कमेटी
इस मामले की जांच के लिए डिवीजन मुख्यालय से 4 सदस्यों की कमेटी बनाई गई। इनमें सीडीटीआई केआरबीए एसएस प्रुस्टी, एसएसई ओएचई केआरबीए पीके स्वामी, एसएसई सी एंड डब्ल्यू केआरबीए असित विश्वास और आरपीएफ के एएसआई केआरबीए एसके शर्मा को शामिल किया गया था।
SSE की लापरवाही आई सामने, रिपोर्ट पर सस्पेंड
चार सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के मुताबिक यार्ड में खड़ी दुर्घटना रिलीफ वैन की पेंटिंग का काम 24 नवंबर को सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ और 4 बजे पूरा हुआ। यह काम पावर ब्लॉक लेकर किया जा रहा था। काम पूरा होने के बाद पावर ब्लॉक को रद्द करने के लिए एसएसई ओएचई केआरबीए को लिखित सूचना दी गई। एसएसई ओएचई के बयान के अनुसार लिखित सूचना के बाद अपरान्ह 4.10 बजे पावर ब्लॉक रद्द कर ई एस एक्स-207 एआरटी लाइन ओएचई को अमित कुमार टेक-I ने 4.20 बजे चार्ज किया गया। कमेटी की जांच रिपोर्ट में लापरवाही के चलते हादसा होने की बात सामने आई है, जिसके चलते एसएसई को सस्पेंड कर दिया गया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें