/bansal-news/media/media_files/2025/12/04/cg-bal-sanrakshan-grah-2025-12-04-17-03-46.jpg)
CG Bal Sanrakshan Grah: छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कोरबा संप्रेषण गृह में बच्चों के साथ हुई क्रूरता (Child Cruelty) पर बड़ी कार्रवाई की है। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाओं, अनुचित व्यवहार और बच्चों पर क्रूरता की पुष्टि होने के बाद 2 दोषी कर्मियों को निलंबित करने की अनुशंसा की है।
बच्चों ने बताया होती है मारपीट
लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा और महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कोरबा पहुंचीं। जांच में पाया गया कि संप्रेषण गृह में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है। कई बच्चों ने अलग-अलग बातचीत के दौरान बताया कि उनके साथ मारपीट और कठोर व्यवहार किया जाता था। कुछ बच्चे, जो पहले वहां से भाग चुके थे, उन्होंने भी दुर्व्यवहार की बात कही है।
आयोग अध्यक्ष ने यह भी कहा
अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी बाल गृह, संप्रेषण गृह या हॉस्टल में बच्चों पर क्रूरता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों पर सीधी और कठोर कार्रवाई होगी।
बच्चों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे
डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा, बच्चों के अधिकारों का हनन किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने चेताया कि बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी संस्थाओं में जरा भी लापरवाही मिली तो तुरंत कार्रवाई होगी।
दुकानदारों को भी चेतावनी
निरीक्षण के दौरान यह भी सामने आया कि स्कूलों के आसपास कुछ दुकानदार बच्चों को नशे की सामग्री बेचने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर अध्यक्ष ने चेतावनी दी है कि स्कूल के 100 मीटर दायरे में व्यसन सामग्री बेचते पाए जाने पर दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों का भविष्य खराब करने वालों पर अब बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें: CG Vidhan Sabha 2025: विधानसभा शीतकालीन सत्र को लेकर शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द, शिक्षा विभाग अलर्ट पर
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें