/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/cg-ka-mausam-2025-11-25-18-05-25.jpg)
CG ka Mausam:छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम स्थिर है, लेकिन अगले दो दिनों बाद ठंड एक बार फिर तेज होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम तापमान में अगले 72 घंटों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है। पिछले तीन–चार दिनों में कई जिलों में रात का तापमान अचानक 1–2°C बढ़ा था, जिससे (viral infection risk) बढ़ा है, लेकिन अब दोबारा ठंड लौटने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक यह उतार–चढ़ाव ठंडी हवा के कमजोर और तेज होने की वजह से हो रहा है। उत्तर से आ रही शुष्क ठंडी हवा जैसे ही मजबूत होगी, पूरा मध्य भारत ठंड की चपेट में आएगा।
दुर्ग और रायपुर में सबसे ज्यादा असर
मैदानी इलाकों में सबसे बड़ा तापमान अंतर दुर्ग में दर्ज हुआ, जहां रात का पारा 10°C से बढ़कर 14.8°C पहुंच गया। रायपुर में भी न्यूनतम तापमान 13°C से बढ़कर 17°C तक पहुंचा, जिससे सुबह-सुबह महसूस होने वाली ठंड कम हुई है।
पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 31.7°C दंतेवाड़ा में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.4°C अंबिकापुर में दर्ज किया गया। पांच दिन पहले अंबिकापुर में पारा 6°C तक गिरा था, जो नवंबर के पिछले 10 सालों का सबसे कम रिकॉर्ड है।
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/cg-weather-update-2025-11-25-17-57-39.jpeg)
बलरामपुर–सरगुजा सबसे ठंडे
25 नवंबर को जारी IMD रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में रात का तापमान सामान्य से नकारात्मक ट्रेंड पर है। सबसे कम तापमान 8.5°C बलरामपुर-रामानुजगंज और सरगुजा में दर्ज हुआ। प्रमुख शहरों का तापमान-
अंबिकापुर: 8.5°C
बिलासपुर: 14°C (1.7°C की गिरावट)
रायपुर (raipur weather) : 16.8°C (0.7°C की गिरावट)
विशेषज्ञों के अनुसार यह संकेत है कि उत्तर से आने वाली ठंडी हवा अब फिर सक्रिय हो रही है।
अगले तीन दिनों में पारा और गिरेगा
राजधानी रायपुर (IMD Raipur Weather Alert) में आकाश मुख्यतः साफ रहने का अनुमान है।
अधिकतम तापमान: 30–31°C
न्यूनतम तापमान: आज 16–17°C, अगले तीन दिनों में घटकर 13°C तक
ग्राफिक प्रारूप में जिलावार वर्षा और चेतावनी का पूर्वानुमान
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/capture1-2025-11-25-18-00-09.png)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/capture2-2025-11-25-18-01-42.png)
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/25/capture3-2025-11-25-18-01-42.png)
जगदलपुर, बिलासपुर, पेंड्रारोड में भी ठंड का असर बढ़ेगा
दुर्ग: 31.4°C अधिकतम, 15.2°C न्यूनतम
पेंड्रारोड: 25.8°C / 12.6°C
बिलासपुर: 28.2°C / 16.8°C
जगदलपुर: 30.9°C / 15.7°C
इन इलाकों में दिन में धूप अच्छी है, लेकिन शाम होते ही तापमान तेजी से गिर रहा है।
9 लोकेशन पर नगर निगम की तैयारी
रायगढ़ में बढ़ती ठंड को देखते हुए नगर निगम ने 9 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है- मेडिकल कॉलेज, रामनिवास टॉकीज, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, बस स्टैंड, शनि मंदिर आदि। ग्रामीण इलाकों- लैलूंगा, कापू, छाल, धरमजयगढ़ में लोग शाम होते ही घरों में दुबक रहे हैं।
तेज ठंड से स्वास्थ्य पर असर
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार लगातार बदलती ठंड (temperature fluctuation) से-
सर्दी–जुकाम
वायरल फीवर
हाइपोथर्मिया
बच्चों–बुजुर्गों में सांस की दिक्कत
जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि दो परत कपड़े, गरम पेय और सुबह–शाम अनावश्यक खुली हवा से बचाव सबसे जरूरी है।
अगले पांच दिनों का तापमान ट्रेंड
पहले 48 घंटे: मौसम सामान्य
अगले 72 घंटे: 2–3°C की गिरावट
उत्तरी जिलों में ठंड अधिक प्रबल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें