Advertisment

सीजी में 51,663 शिक्षकों की कमी: सात महीने में 6 हजार से ज्यादा टीचर्स ने नौकरी छोड़ी या रिटायर

छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी गंभीर समस्या होती जा रही है। पिछले 7 महीनों में 6,434 में टीचर्स के रिटायरमेंट और नौकरी छोड़ने के कारण रिक्त पदों में तेजी से इजाफा हुआ है।

author-image
BP Shrivastava
CG Schools Teacher Shortage

CG Schools Teacher Shortage: छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी गंभीर समस्या होती जा रही है। पिछले 7 महीनों में 6,434 में टीचर्स के रिटायरमेंट और नौकरी छोड़ने के कारण रिक्त पदों में तेजी से इजाफा हुआ है। हालात ऐसे हैं कि कई स्कूल आज भी बिना शिक्षक या सिर्फ एक शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं।

Advertisment

रिक्त पदों की संख्या बढ़कर 51,663 पहुंची

प्रदेश में करीब सात माह पहले राज्य में 45,229 टीचर्स की कमी थी, जो अब बढ़कर 51,663 तक पहुंच गई है। इन रिक्त पदों में सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता और प्राचार्य जैसे सभी पद शामिल हैं।

भर्ती प्रक्रिया के बावजूद बढ़ रही कमी

राज्य सरकार ने शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, लेकिन रिक्त पदों की तुलना में भर्तियों की संख्या बेहद कम है। फिलहाल लगभग 5 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है, हालांकि इससे रिक्तियों में कोई खास कमी नहीं आ पाएगी।

प्रमोशन के बाद भी संकट बरकरार

हाल ही में स्कूल शिक्षा विभाग ने पूर्व माध्यमिक शाला के प्रधान पाठकों से लेकर व्याख्याताओं तक की पदोन्नति की है, जिससे कुछ हद तक रिक्तियों में कमी आई है। इसके बावजूद प्राचार्य और व्याख्याता स्तर पर अभी भी बहुत कमी बनी हुई है।

Advertisment

30 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं

युक्तियुक्तकरण के बाद भी प्रदेश में 30 स्कूल ऐसे हैं, जहां एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं है। वहीं, 1,791 स्कूलों में सिर्फ एक शिक्षक के भरोसे पढ़ाई चल रही है।

इनमें शामिल हैं:

  • 1741 प्राथमिक स्कूल

  • 45 माध्यमिक स्कूल

  • 5 हायर सेकेंडरी स्कूल

रायपुर संभाग के 169 प्राथमिक और 11 माध्यमिक स्कूलों में केवल एक शिक्षक हैं। गरियाबंद जिले के 4 स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं है, जबकि रायपुर जिले में 4 प्राथमिक और 1 माध्यमिक स्कूल एक शिक्षक के सहारे संचालित हो रहे हैं।

आधे से ज्यादा पद सहायक शिक्षकों के

प्रदेश में खाली पड़े 51,663 पदों में से लगभग 50 फीसदी पद सहायक शिक्षकों के हैं। वर्तमान में 24,113 सहायक शिक्षक कम हैं, जबकि अप्रैल माह में यह संख्या 18,664 थी। यानी केवल सात महीनों में ही 6,434 सहायक शिक्षकों की कमी और बढ़ गई है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में साय सरकार के दो साल पूरे: जांजगीर में भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा होंगे शामिल

बजट में 33 हजार भर्तियों की घोषणा

वर्ष 2024-25 के बजट सत्र में तत्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने 33 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती की घोषणा की थी। इसमें

  • 2,524 व्याख्याता

  • 8,194 शिक्षक

  • 22,341 सहायक शिक्षक पद शामिल हैं।

सरकार ने चरणबद्ध तरीके से भर्ती शुरू करने की बात कही है, जिसके तहत पहले चरण में 5 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। हालांकि शिक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक बड़े पैमाने पर नियुक्तियां नहीं होतीं, तब तक हालात सुधरना मुश्किल है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रायपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: साइबर ठगी नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई, 25 आरोपी गिरफ्तार, 174 करोड़ से ज्यादा का संदिग्ध लेनदेन उजागर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें