/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/cg-fake-marksheet-ghotala-2025-12-02-13-34-55.jpg)
CG Fake Marksheet Ghotala
CG Fake Marksheet Ghotala: सरगुजा जिले के लुंड्रा ब्लॉक में महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायिका भर्ती एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। 123 पदों पर हुई इस भर्ती में फर्जी मार्कशीट के आधार पर नियुक्ति होने का गंभीर आरोप सामने आया है। पीड़ित आवेदिका जीवन्ति नागेश ने पूरे मामले की लिखित शिकायत सरगुजा कलेक्टर को सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
RTI से हुआ बड़ा खुलासा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/12/02/rti-act-2025-12-02-13-35-44.jpg)
आवेदिका जीवन्ति नागेश ने बताया कि उन्होंने भी सहायिका पद के लिए आवेदन किया था, पर चयन सूची में उनका नाम नहीं आया। बाद में उन्हें पता चला कि सुशीला नाम की महिला ने आवेदन पत्र में फर्जी और छेड़छाड़ की गई मार्कशीट जमा की थी। संदेह होने पर जीवन्ति ने सूचना के अधिकार के तहत सुशीला की अंकतालिका की प्रतियां संबंधित स्कूल से मंगवाईं।
RTI से मिले दस्तावेजों में, जीवन्ति के अनुसार, स्पष्ट रूप से ओवरराइटिंग, अंकों में बदलाव और मार्कशीट में हेरफेर के प्रमाण दिखाई देते हैं। उनका कहना है कि वास्तविक अंक काफी कम थे, लेकिन संशोधित दस्तावेज में अंक बढ़ाकर दिखाए गए, जिसके आधार पर सुशीला को चयन सूची में स्थान मिल गया।
ये भी पढ़ें: CG 12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ में 12वीं पास युवक करता था मरीजों का ऑपरेशन, SDM की छापेमारी के बाद हाईटेक अस्पताल सील
चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल
आवेदिका ने आरोप लगाया कि यदि विभाग स्तर पर दस्तावेजों की उचित सत्यापन प्रक्रिया अपनाई जाती, तो फर्जी दस्तावेजों पर नियुक्ति संभव नहीं थी। उन्होंने कहा कि जांच में लापरवाही बरतने के कारण योग्य आवेदकों का नुकसान हुआ और एक अयोग्य उम्मीदवार को नौकरी मिल गई।
अब पीड़िता ने कलेक्टर से इस नियुक्ति को तुरंत निरस्त कर निष्पक्ष जांच कराने तथा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। कलेक्टर कार्यालय ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है और बताया कि प्रारंभिक स्तर पर दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी गई है। मामला संवेदनशील होने के कारण प्रशासन इसे गंभीरता से देख रहा है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें