Advertisment

CG Fake Excise Police: सक्ती में नकली आबकारी पुलिस गिरफ्तार, वर्दी का रौब दिखाकर मांगे रहे थे 30 हजार और पहुंच गई असली पुलिस

छत्तीसगढ़ के सक्ती में नकली आबकारी पुलिस गिरफ्तार को गिरफ्तार किया गया। ये फर्जी पुलिस बनकर वर्दी का रौब दिखाकर 30 हजार की मांग कर रहे थे। इसी बीच लोगों की मदद से पकड़े गए और पुलिस के हवाले कर दिया गया।

author-image
BP Shrivastava
CG Fake Excise Police

CG Fake Excise Police: छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh) की सक्ती (Sakti) जिले में नकली आबकारी पुलिस (Fake Excise Police) पकड़ में आई है। असली पुलिस ने चार लोगों को वसूली के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से वर्दी, मोबाइल और बाइक जब्त की गई है।

Advertisment

जबरन घर में घुसे

सक्ती जिले के ग्राम परसदा खुर्द के रहने वाले गनपत लाल लहरे पिता भुखउ राम लहरे ने 23 नवम्बर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया गया कि उसकी बहन अमरिका बाई ने फोन कर सूचना दी कि उसके घर में 5 व्यक्ति खुद को आबकारी पुलिस बताते हुए घुस आए और यह कहते हुए धमकाने लगे कि शराब बेचते हो। इसके बाद पैसों की मांग करने लगे। इनमें से एक व्यक्ति पुलिस की खाकी वर्दी पहने हुए था।

पड़ोसियों की मदद से पकड़ गए आरोपी

नकली पुलिस होने के शक में पड़ोसियों की मदद से आरोपियों को पकड़ा गया। शिकायत के बाद रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसी बीच पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपना नाम नरेन्द्र गोस्वामी, अजय गोस्वामी, रामनारायण धीवर और लोकेश राठौर बताए हैं।

आरोपियों ने धमकाते हुए 30 हजार मांगे

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के फरार साथी ने अमरिका बाई खांडे के मकान में खुसकर नकली आबकारी पुलिस बनकर धमकी दी थी। साथ की जेल की धमकी देते हुए 30 हजार रुपए की मांग की थी।

Advertisment

आरोपियों से ये सामान जब्त

जानकारी के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से पहनी हुई वर्दी, 3  मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकल को जब्त किया गया। मामले में केस दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें: CG Naxal Surrender: सुकमा में 48 लाख के 15 नक्सलियों का सरेंडर, इनमें 5 महिला नक्सली भी शामिल

कार्रवाई में ये रहे शामिल

इस कार्रवाई में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र यादव, राजेश यादव, प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमेन, आरक्षक राधेश्याम लहरे की अहम भूमिका रही।

Advertisment

ये भी पढ़ें: CG Farmers protest: कवर्धा में धान खरीदी का टोकन नहीं मिलने से परेशानी, किसानों के प्रदर्शन में पहुंचे डिप्टी CM, पटवारी सस्पेंड

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें