Advertisment

Durg Looter Groom Arrest: दुर्ग में ‘लुटेरा दूल्हा’ गिरफ्तार, चार शादियां कर प्यार के जाल में फंसाया, सरकारी टीचर से 32 लाख की ठगी की

Durg Looter Groom Arrest: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने शातिर ‘लुटेरे दूल्हे’ को गिरफ्तार किया है, जिसने खुद को कुंवारा बताकर चार शादियां कीं और महिलाओं से लाखों रुपये ठग लिए।

author-image
Harsh Verma
Durg Looter Groom Arrest

Durg Looter Groom Arrest: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में सामने आया यह मामला रिश्तों के नाम पर की जा रही ठगी की खतरनाक तस्वीर पेश करता है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को अविवाहित बताकर महिलाओं से शादी करता था और फिर भरोसा जीतकर उनसे मोटी रकम लेकर फरार हो जाता था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अब तक चार शादियां की हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई स्टील प्लांट में ढाई साल पहले एक हादसे में हुई थी श्रमिक की मौत, अब क्यों गिरफ्तार हुए 2 अधिकारी और एक ठेकेदार?

सरकारी शिक्षिका बनी शिकार, 32 लाख की ठगी

पीड़िता 55 वर्षीय सरकारी शिक्षिका है, जिसने दुर्ग के मोहन नगर थाना (Mohan Nagar Police Station) में शिकायत दर्ज कराई। शिक्षिका ने बताया कि उसकी पहचान बीरेंद्र कुमार सोलंकी (Birendra Kumar Solanki) नामक व्यक्ति से वर्ष 2019 में कोरोना काल के दौरान एक मैरिज वेबसाइट (Marriage Website) के जरिए हुई थी। आरोपी ने खुद को गुजरात का बिजनेसमैन और कुंवारा बताया था।

धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और शादी की बात होने लगी। 2019 में ही पीड़िता उससे मिलने गुजरात गई। जब महिला ने शादी की बात की तो आरोपी ने कोरोना का हवाला देते हुए लिव-इन रिलेशनशिप (Live-in Relationship) में रहने का प्रस्ताव रखा, जिसे महिला ने मान लिया।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  Bhilai Crime: भिलाई में बोरी के अंदर मिला महिला का शव, सुपेला अंडरब्रिज के पास नाली में मिली लाश

लिव-इन से शादी और फिर धोखा

2019 से 2023 तक दोनों लिव-इन में रहे। कोरोना काल समाप्त होने के बाद 2023 में महिला ने फिर से शादी का दबाव बनाया। इसके बाद आरोपी दुर्ग आया और रीति-रिवाज से महिला से शादी कर ली। शादी के बाद जब शिक्षिका गुजरात स्थित आरोपी के पैतृक घर जाने की बात करती, तो वह किसी न किसी बहाने से टाल देता था।

चौंकाने वाला खुलासा हुआ, पहले से तीन शादियां

कुछ समय बाद पीड़िता को जानकारी मिली कि बीरेंद्र कुमार सोलंकी पहले भी तीन शादियां कर चुका है। इनमें से सिर्फ एक महिला से उसका तलाक हुआ था। हैरानी की बात यह भी सामने आई कि पीड़िता से शादी के बाद ही आरोपी ने 2023 में एक और महिला से चौथी शादी कर ली और उससे जुड़वा बच्चे भी हैं।

Advertisment

जब महिला ने इस बारे में सवाल किया तो आरोपी ने गाली-गलौज की और धमकी दी कि वह न तो साथ रहेगा और न ही पैसे व जेवर लौटाएगा।

ये भी पढ़ें:  CG Dhan Token Online : अब घंटों लाइन में लगने से बचेंगे किसान, कहीं भी कभी भी 24 घंटे कटेगा टोकन, जानें कैसे?

कैश, मोबाइल और ज्वेलरी लेकर फरार

पीड़िता के अनुसार आरोपी अलग-अलग बहानों से उससे कुल 32 लाख रुपये ले चुका था। एक दिन वह दुर्ग आया और महिला के घर से कैश, मोबाइल और जेवरात समेत करीब 12 लाख रुपये का सामान लेकर गुजरात फरार हो गया।

Advertisment

गुजरात से गिरफ्तारी, जेल भेजा गया

पीड़िता की शिकायत को एसएसपी विजय अग्रवाल (SSP Vijay Agrawal) ने गंभीरता से लिया और तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एफआईआर की भनक लगते ही आरोपी ट्रेन से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी दुर्ग पुलिस ने उसे भुज-कच्छ, गुजरात (Bhuj-Kutch, Gujarat) से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी को दुर्ग लाकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड (Judicial Remand) पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी से जुड़े मजबूत सबूत हैं और आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: CG Naxal Surrender: गरियाबंद में पुलिस को बड़ी नक्सल सफलता, 10 लाख के इनामी दो एरिया कमेटी मेंबरों का सरेंडर

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें