/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/1000524084-2025-11-28-18-17-15.png)
CG DGP-IG Conference: नवा रायपुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM Raipur) में आयोजित डीजीपी-आईजी सम्मेलन (DGP-IG Conference) में शिरकत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रायपुर पहुंचे।
प्रधानमंत्री राज्य सरकार के स्पीकर निवास में रात्रि विश्राम करेंगे और उसके बाद कल सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन से पहले ही राजधानी रायपुर और नवा रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।
तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत आज से हो चुकी है। कुल आठ सत्र प्रस्तावित हैं, पहले दिन दो, दूसरे दिन चार और तीसरे दिन दो सत्रों का आयोजन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनमें से छह महत्वपूर्ण सत्रों में शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा पर चल रहे वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए छत्तीसगढ़ में यह सम्मेलन बेहद अहम माना जा रहा है।
सम्मेलन का महत्व बढ़ा
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/28/raipur-dg-ig-conference-pm-modi1-2025-11-28-10-16-34.webp)
यह सम्मेलन देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों, सुरक्षा विशेषज्ञों और प्रशासनिक प्रमुखों के लिए एक राष्ट्रीय मंच तैयार करता है। इस दौरान पुलिसिंग और सुरक्षा तंत्र से जुड़े कई बड़े मुद्दों पर चर्चा होगी।
इसमें आंतरिक सुरक्षा (Internal Security), कानून-व्यवस्था (Law and Order), अपराध नियंत्रण (Crime Control), पुलिस कल्याण (Police Welfare) और आधुनिक तकनीकों के उपयोग जैसी चुनौतियों पर गहन मंथन शामिल होगा। यह आयोजन देश में पुलिसिंग के नए मानकों और बेहतर प्रथाओं की दिशा तय करने में सहायक साबित होता है।
2014 के बाद लगातार बदला स्वरूप
/filters:format(webp)/bansal-news/media/media_files/2025/11/23/dgp-igp-conference-2025-raipur-2025-11-23-16-43-59.jpg)
दिलचस्प बात यह है कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस सम्मेलन के स्वरूप में लगातार सुधार हुआ है। पहले जहां यह कार्यक्रम मुख्य रूप से दिल्ली तक सीमित रहता था, वहीं अब इसे देशभर के विभिन्न राज्यों और नए स्थलों में आयोजित किया जा रहा है।
अब तक यह सम्मेलन गुवाहाटी-असम (Guwahati-Assam), रण ऑफ कच्छ-गुजरात (Rann of Kutch-Gujarat), हैदराबाद-तेलंगाना (Hyderabad-Telangana), टेकनपुर-ग्वालियर (Tekanpur-Gwalior), स्टैच्यू ऑफ यूनिटी-केवड़िया (Statue of Unity-Kevadia), पुणे (Pune), लखनऊ (Lucknow), नई दिल्ली (New Delhi), जयपुर (Jaipur) और भुवनेश्वर (Bhubaneswar) जैसे शहरों में आयोजित हो चुका है।
राष्ट्रीय सुरक्षा पर नए विचारों का मंथन
यह सम्मेलन भारतीय सुरक्षा प्रणाली के लगातार बदलते स्वरूप में नए आयाम जोड़ने की एक कोशिश है। यहां विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अनुभव, तकनीक और रणनीति साझा की जाती है। साथ ही, सुरक्षा बलों की कार्य क्षमता बढ़ाने, प्रशिक्षण में सुधार और संकट प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूत करने जैसे पहलू भी इसमें शामिल होते हैं।
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की पृष्ठभूमि को देखते हुए, इस आयोजन का महत्व और भी बढ़ जाता है। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की उपस्थिति यह दर्शाती है कि आने वाले समय में देश की सुरक्षा नीति और अधिक मजबूत और आधुनिक ढांचे पर आधारित होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें